न्यूजीलैंड की 100वीं टेस्ट जीत

NZ vs IND - न्यूजीलैंड की 100वीं टेस्ट जीत, पहले टेस्ट में बने प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र

न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 165 रन बनाये, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 348 रन बनाये और 183 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप रही और पूरी टीम सिर्फ 191 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड ने बिना विकेट खोये 9 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

आइये नज़र डालते हैं मैच में बने कुछ प्रमुख आंकड़ों पर:

Ad

# न्यूजीलैंड की 441 टेस्ट में 100वीं जीत और ऐसा करने वाली सातवीं टीम। न्यूजीलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और भारत ने यह रिकॉर्ड बनाया है। ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 199 मैचों में ही 100 टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड बनाया था।

# भारत के खिलाफ 58 टेस्ट में न्यूजीलैंड की 11वीं जीत।

# वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में लगातार सात जीत के बाद भारतीय टीम की पहली हार। साथ ही यह टेस्ट क्रिकेट में भारत की 9 मैच के बाद पहली हार है। इससे पहले 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में भारत को हराया था।

Ad

# रॉस टेलर का 100वां टेस्ट और तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले विश्व के एकमात्र क्रिकेटर।

# रविचंद्रन अश्विन (363 विकेट) और इशांत शर्मा (297 विकेट) ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में इमरान खान एवं डेनियल विटोरी (362) और जैक्स कैलिस (292) का रिकॉर्ड तोड़ा।

Ad

# इशांत शर्मा ने 11वीं बार टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। टिम साउदी ने 10वीं बार यह रिकॉर्ड बनाया।

# टिम साउदी को 9 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया और साथ वह न्यूजीलैंड में सभी फॉर्मेट मिलाकर 300 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। उन्होंने डेनियल विटोरी (299 विकेट) का रिकॉर्ड तोड़ा।

# मयंक अग्रवाल मैच के पहले दिन पहले सत्र में आउट नहीं हुए और मनोज प्रभाकर (नेपियर, 1990) के बाद ऐसा करने वाले पहले भारतीय ओपनर बने।

# विराट कोहली ने पहली पारी में सिर्फ 2 रन बनाये और यह टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका सबसे न्यूनतम स्कोर है।

# न्यूजीलैंड ने घरेलू टेस्ट में लगातार 16वीं बार टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda