सुपर ओवर में भारत की रोमांचक जीत

NZ vs IND: भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टी20 मैच टाई, केन विलियमसन की धुआंधार पारी के बाद सुपर ओवर में भारतीय टीम की शानदार जीत

न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में खेला गया तीसरा टी20 टाई रहा और सुपर ओवर में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड ने भी 20 ओवर में 179/6 का स्कोर बनाया। केन विलियमसन ने 46 गेंदों में 95 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन सुपर ओवर में रोहित शर्मा के आखिरी दो गेंदों पर लगाए गए दो छक्कों की मदद से भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली। रोहित ने इससे पहले मैच में 65 रनों की धुआंधार पारी खेली थी और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में ब्लेयर टिकनर की जगह स्कॉट कुगेलीन को टीम को शामिल किया। भारतीय टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही और रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 9 ओवर में 89 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई। रोहित शर्मा ने 20वां अर्धशतक लगाया और 40 गेंदों में 6 चौके एवं 3 छक्के की मदद से 65 रन बनाये।

Ad

हालाँकि भारत की शानदार शुरुआत के बाद न्यूजीलैंड ने जबरदस्त वापसी और 7 रनों के अंदर भारतीय टीम ने 3 विकेट गँवा दिए। रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल (27) और शिवम दुबे (3) भी आउट हो गए। यहाँ से कप्तान विराट कोहली (27 गेंद 38) ने श्रेयस अय्यर (16 गेंद 17) के साथ 46 रन जोड़े, लेकिन 17वें ओवर में 142 के स्कोर पर अय्यर और 19वें ओवर में 160 के स्कोर पर विराट कोहली आउट हुए। मनीष पांडे (6 गेंद 14*) और रविंद्र जडेजा (5 गेंद 10*) ने टीम को 179 तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड की तरफ से हैमिश बेनेट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में पावरप्ले में न्यूजीलैंड को एक झटका लगा और छठे ओवर में 47 के स्कोर पर मार्टिन गप्टिल (31) आउट हुए। इसके बाद सातवें ओवर में कॉलिन मुनरो (14) भी आउट हो गए। हालाँकि केन विलियमसन ने एक छोर जबरदस्त तरीके से संभाला। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए मिचेल सैंटनर (9) के साथ 36 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम (5) के साथ 49 रन जोड़े।

केन विलियमसन ने 46 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्के 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन आखिरी ओवर में उनके आउट होने से भारतीय टीम ने वापसी की। न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी, लेकिन शमी ने सिर्फ 8 रन दिए और तीसरी गेंद पर विलियमसन के आउट होने के बाद आखिरी गेंद पर रॉस टेलर के आउट होने से मैच टाई हो गया।

Ad

सुपर ओवर में केन विलियमसन और मार्टिन गप्टिल ने मिलकर जसप्रीत बुमराह के ओवर में 17 रन बनाये, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के आखिरी दो गेंदों पर लगाए गए दो छक्कों की मदद से मैच के साथ सीरीज पर भी कब्ज़ा कर लिया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

Ad

भारत: 179/5 (रोहित शर्मा 65, हैमिश बेनेट 3/54)

न्यूजीलैंड: 179/6 (केन विलियमसन 95, शार्दुल ठाकुर 2/21, मोहम्मद शमी 2/32)

सुपर ओवर: न्यूजीलैंड 17/0, भारत 20/0

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda