रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को शानदार जीत दिला दी

NZ vs IND: रोहित शर्मा का शानदार रिकॉर्ड, तीसरे टी20 के प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र

भारतीय टीम ने हैमिल्टन में खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराया और पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहले खेलते हुए 179/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भी 179/6 का स्कोर ही बना सकी और मैच टाई हो गया। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 17 रन बनाये और जवाब में भारत ने रोहित शर्मा के आखिरी दो गेंदों पर लगाए गए दो छक्कों की मदद से मैच पर कब्ज़ा किया।

आइये नज़र डालते हैं मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर:

Ad

# भारत के खिलाफ खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में न्यूजीलैंड 8-6 से आगे।

# भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज जीती।

# भारतीय टीम का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सिर्फ दूसरा टाई मैच और पहली बार भारत ने सुपर ओवर में हिस्सा लिया। इससे पहले 2007 वर्ल्ड टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ टाई मैच में 'बॉल आउट' से फैसला हुआ था।

Ad

# रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 10000 रम पूरे किये। भारत की तरफ से उनके अलावा सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और वीरेंदर सहवाग ने यह रिकॉर्ड बनाया था।

# सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की लगातार पांचवीं हार। इसमें वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल भी शामिल है।

Ad

# रोहित शर्मा ने 20वां अर्धशतक लगाया और टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह उनका 50 से ऊपर का 24वां स्कोर है। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली के विश्व रिकॉर्ड की बराबर की।

# रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 10वीं बार मैन ऑफ़ द मैच का खिताब जीता। इस मामले में रिकॉर्ड विराट कोहली और मोहम्मद नबी (12) के नाम है।

# केन विलियमसन ने 11वां टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया और 95 उनका सर्वाधिक स्कोर है।

# मार्टिन गप्टिल (2530 रन): टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2500 का आंकड़ा पार करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज। उनसे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बनाया था।

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda