• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • क्रिकेट न्यूज़: न्यूजीलैंड XI ने ऑस्ट्रेलिया XI को दूसरे मैच में सात विकेट से हराया

क्रिकेट न्यूज़: न्यूजीलैंड XI ने ऑस्ट्रेलिया XI को दूसरे मैच में सात विकेट से हराया

न्यूजीलैंड XI ने ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे अभ्यास वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर बेहतरीन जीत दर्ज़ की। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 277/6 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने विल यंग के बेहतरीन शतक की मदद से 48वें ओवर में ही सिर्फ तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया XI ने न्यूजीलैंड XI को एक विकेट से हराया था।

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और डेविड वॉर्नर खाता खोले बिना और कप्तान आरोन फिंच सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए। उस्मान खवाजा ने तीसरे नंबर पर 56 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन स्कोर को असली तेज़ी दी स्टीव स्मिथ ने, जिन्होंने 77 गेंदों में 89 रनों की नाबाद पारी खेली और ग्लेन मैक्सवेल (44 गेंद 52) के साथ मिलकर टीम को मजबूत स्कोर की तरफ अग्रसर किया। एलेक्स कैरी ने अंत में 12 गेंदों में 22 रनों की तेज़ पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से डग ब्रेसवेल ने तीन और ब्लेयर टिकनर, डैरिल मिचेल और टॉड एस्टल ने एक-एक विकेट लिया।

Ad

278 के लक्ष्य के जवाब में हैमिश रदरफोर्ड खाता खोले बिना 1 के स्कोर पर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद विल यंग ने जॉर्ज वर्कर (56) के साथ दूसरे विकेट के लिए 133 और कप्तान टॉम लैथम (69*) के साथ तीसरे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी निभाकर मैच को एकतरफा कर दिया। विल यंग ने 132 गेंदों में 130 रनों की शानदार पारी खेली और 264 के स्कोर पर उनके आउट होने के बाद लैथम ने टॉम ब्लंडेल (13*) के साथ मिलकर टीम को 16 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सिर्फ मिचेल स्टार्क ही दो विकेट ले पाए।

दोनों टीमों के बीच तीसरा अभयास मैच 10 मई को ब्रिस्बेन में ही खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

Ad

ऑस्ट्रेलिया XI: 277/6 (स्टीव स्मिथ 89*, डग ब्रेसवेल 3/45)

न्यूजीलैंड XI: 283/3 (विल यंग 130, मिचेल स्टार्क 2/14)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं.

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda