ऋषभ पंत

NZ XI vs IND, अभ्यास मैच -भारत और न्यूजीलैंड एकादश के बीच मैच ड्रॉ, ऋषभ पंत ने खेली धुआंधार पारी

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले हैमिल्टन में खेला जा रहा तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ हो गया है। खेल के आखिरी दिन भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 252 रन बनाए और मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ। भारतीय टीम की तरफ से ऋषभ पंत ने सिर्फ 65 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 70 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके अलावा मयंक अग्रवाल ने 81 रन बनाए और रिटायर्ड हर्ट हुए।

इससे पहले भारतीय टीम ने अपने कल के स्कोर 59/0 से आगे खेलना शुरु किया। हालांकि टीम को पहला झटका जल्द ही लग गया। ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 72 के स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने 31 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 39 रन बनाए और डैरिल मिचेल का शिकार बने। शुभमन गिल एक बार फिर फ्लॉप रहे और महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट 82 के स्कोर पर गिरा।

Ad

ये भी पढ़ें: आईपीएल के 13वें सीजन के शेड्यूल का हुआ ऐलान, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा पहला मुकाबला

दो झटके लगने के बाद ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की शानदार साझेदारी की। इस दौरान पंत काफी आक्रामक मूड में दिखे और जमकर चौके-छक्के लगाए। वहीं ऋद्धिमान साहा 38 गेंद पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने भी नाबाद 16 रन बनाए। भारतीय टीम की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी नहीं की। उन्होंने पहली पारी में भी बैटिंग नहीं की थी। चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी और अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। न्यूजीलैंड एकादश की तरफ से कप्तान डैरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

Ad

भारत: 263 एवं 262/4

न्यूजीलैंड XI: 235

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda