• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • क्रिकेट में दिनभर की बड़ी खबरें, 24 मई 2020
रोहित शर्मा

क्रिकेट में दिनभर की बड़ी खबरें, 24 मई 2020

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तौफीक उमर कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वायरस की चपेट में खिलाड़ियों के आने का सिलसिला चल रहा है। इस कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज तौफीक उमर का नाम भी जुड़ गया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने टेस्ट कराया तब उन्हें पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट करने का निर्णय लिया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अलावा कुछ अन्य देशों के खिलाड़ी भी कोरोना का शिकार हो चुके हैं।

Ad

महेंद्र सिंह धोनी के वीडियो से सीख रहा हूँ - महमुदुल्लाह

बांग्लादेश के ऑल राउंडर महमुदुल्लाह ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इस खिलाड़ी ने कहा कि बारीकियों को सीखने के लिए मैं महेंद्र सिंह धोनी के वीडियो देखता हूँ। महेंद्र सिंह धोनी की तरह क्षमतावान बनने के लिए महमुदुल्लाह ने ऐसा करने की बात कही है। क्रिकफ्रेंजी डॉट कॉम से फेसबुक पर बातचीत करते हुए इस बांग्लादेशी खिलाड़ी ने यह खुलासा किया।

रोहित शर्मा ने फैन्स को लेकर दिया अहम बयान

Ad

भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दर्शकों के उपस्थिति की अहमियत को लेकर प्रतिक्रिया दी है। रोहित शर्मा ने कहा कि कुछ समय के लिए फैन्स का नहीं होना हमें उनकी अहमियत समझाएगा। इसके अलावा रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि मैं इस समय अपने साथी खिलाड़ियों और ड्रेसिंग रूम को काफी मिस कर रहा हूँ।

वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल दुनिया का बेस्ट टूर्नामेंट है - जोस बटलर

Ad

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल की वजह से इंग्लैंड क्रिकेट टीम को काफी फायदा हुआ है। यही नहीं जोस बटलर ने ये भी कहा कि वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल बेस्ट टूर्नामेंट है। बटलर ने कहा कि वो इस सीजन के आईपीएल में खेलने के लिए काफी उत्सुक थे लेकिन कोरोना के कारण इसे रद्द करना पड़ा।

सुरेश रैना ने कैच पकड़ने के मामले में भारतीय टीम के सबसे बेस्ट फील्डर का नाम बताया

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने अजिंक्य रहाणे को कैच पकड़ने के मामले में भारतीय टीम का सबसे बेस्ट फील्डर बताया है। सुरेश रैना ने रहाणे की स्लिप कैचिंग की काफी तारीफ की है। रैना का ये बयान काफी चौंकाने वाला है, क्योंकि वर्तमान समय में रविंद्र जडेजा को भारतीय टीम का सबसे बेस्ट फील्डर माना जाता है।

रोहित शर्मा को ट्रेनिंग शुरु करने से पहले देना होगा फिटनेस टेस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को मैदान में ट्रेनिंग शुरु करने से पहले अपना फिटनेस टेस्ट देना होगा। रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे और उसके बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा था । लेकिन वापस ट्रेनिंग शुरु करने के लिए उन्हें फिटनेस टेस्ट देना होगा। इस बात की जानकारी खुद रोहित शर्मा ने दी है।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda