(Photo Courtesy: LPL Twitter)

1 जुलाई से होगी प्रमुख टी20 लीग की शुरुआत, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने की घोषणा

श्रीलंका के क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, शुक्रवार को श्रीलंका क्रिकेट प्रेस रिलीज के जरिए देश के प्रतिष्ठित लंका प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार इस लीग की शुरुआत 1 जुलाई से होने वाली है। वहीं इस लीग का खिताबी मुकाबला 21 जुलाई को खेला जाएगा। लंका प्रीमियर लीग की तारीख सामने आने के बाद यह तय हो गया है कि एक बार फिर इसकी टक्कर मेजर लीग क्रिकेट और टी20 ब्लास्ट से होगी।

दरअसल, मेजर लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन की शुरुआत 4 जुलाई से होने वाली है और इसका फाइनल मुकाबला अगस्त महीने की शुरुआत में खेला जाएगा। वहीं दूसरी ओर टी20 ब्लास्ट की शुरुआत 30 मई से शुरू होगी और 14 सितंबर तक खेली जाएगी। ऐसे में एक बार फिर इन तीन लीगों के तारीखों में टकराव होने वाली है। इस तरह की टकराव पिछले साल भी देखने को मिला था। इससे साफ है कि लंका प्रीमियर लीग एक बार फिर बड़े विदेशी खिलाड़ी को अपने यहां शामिल करने में संघर्ष करते हुए नजर आएगी। हालांकि इस लीग को श्रीलंकाई फैंस काफी पसंद करते हैं।

Ad

लंका प्रीमियर लीग के इस सीजन में भी 5 टीमें हिस्सा लेते नजर आएंगी। इस बार लीग में कुल 24 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें लीग स्टेज में हर टीम एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 मुकाबले खेलेंगे। इसके बाद क्वालीफायर का मुकाबला, पहला एलिमिनेटर, दूसरा एलिमिनेटर और फिर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब जाफना स्टालोंस ने जीता था। इसके बाद जाफना किंग्स ने थिसारा परेरा की कप्तानी दूसरे और तीसरे सीजन का खिताभ अपने नाम किया था। पिछले सीजन की बात करें तो 2023 में बी-लव कैंडी ने वनिंदु हसरंगा की कप्तानी में खिताब जीता था। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार लंका प्रीमियर लीग का खिताब कौन सी टीम अपने नाम करेगी।

Ad
Edited by
Rahul VBS
 
See more
More from Sportskeeda