पृथ्वी शॉ

NZ vs IND: पृथ्वी शॉ की फिटनेस को लेकर कोच रवि शास्त्री ने दी अहम प्रतिक्रिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले पृथ्वी शॉ की फिटनेस को लेकर अहम अपडेट सामने आया है। भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने उनकी फिटनेस को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पृथ्वी शॉ दूसरे मुकाबले के लिए पूरी तरह फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं।

पृथ्वी शॉ ने गुरुवार को हुए ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया था। उनके बाएं पैर में सूजन था और इसी वजह से वो प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं ले पाए थे। इसके बाद उनके दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होने की अटकलें तेज हो गई थी लेकिन कोच रवि शास्त्री ने अब इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि पृथ्वी शॉ खेलने के लिए तैयार हैं।

Ad

पृथ्वी शॉ के लिए पहला टेस्ट मैच अच्छा नहीं रहा था और दोनों ही पारियों में वो सस्ते में आउट हो गए थे। इसी वजह से वो दूसरे टेस्ट मैच में एक लंबी पारी जरुर खेलना चाहेंगे। भारतीय टीम पहला मुकाबला हार चुकी है, ऐसे में दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए ओपनर बल्लेबाजों का रन बनाना काफी जरुरी है।

ये भी पढ़ें: इशांत शर्मा दूसरे टेस्ट मैच से हो सकते हैं बाहर

वहीं भारतीय टीम के लिए एक और चिंता का विषय इशांत शर्मा की चोट है। इशांत शुक्रवार को नेट सेशन में नहीं दिखे और कहा जा रहा है कि उनको उसी जगह फिर दिक्कत हो रही है, जहां पर रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान चोट लगी थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वो दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। अगर इशांत ये मुकाबला नहीं खेलते हैं तो ये भारतीय टीम के लिए काफी बड़ा झटका होगा। उनकी जगह उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda