• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • PAK v NZ: तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तानी टीम का हुआ ऐलान

PAK v NZ: तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तानी टीम का हुआ ऐलान

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे आखिरी टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान हो गया है। टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दूसरे टेस्ट मैच में जो टीम खेली थी, उसे ही तीसरे टेस्ट मैच के लिए बरकरार रखा गया है।

पाकिस्तान ने दुबई में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच पारी और 16 रनों से जीता था और सीरीज में 1-1 की बराबरी की थी। दोनों टीमों के बीच तीसरा और सीरीज का आखिरी मैच 3 दिसंबर से अबु-धाबी में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर पाकिस्तानी टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

Ad

पहले मैच में पाकिस्तान की टीम जीतते-जीतते हार गई थी। जीत के लिए 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम खेल के चौथे दिन 171 रन बनाकर आल आउट हो गई थी। एक समय 4 विकेट पर 130 रन बनाकर पाकिस्तानी टीम काफी अच्छी स्थिति में थी और मजबूती से जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन बाबर आजम के रन आउट होने के बाद अचानक पूरी पारी लड़खड़ा गई और टीम को हार का सामना करना पड़ा।पाकिस्तान ने अपने आखिरी 5 विकेट महज 24 रन जोड़कर गंवा दिए थे।

हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम ने जबरदस्त वापसी की और पहली पारी में एक विशाल स्कोर बनाने के बाद न्यूजीलैंड को 90 रनों पर समेट कर बड़ी बढ़त हासिल कर ली। पहली पारी में 328 रनों से पीछे रहने के बाद फॉलोऑन पारी में न्यूजीलैंड की टीम चौथे दिन 312 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। पाकिस्तान के यासिर शाह को मैच में 14 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया था।

तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की पूरी टीम इस प्रकार है:

Ad

मोहम्मद हफीज, इमाम उल हक, अजहर अली, असद शफीक, हैरिस सोहेल, बाबर आजम, साद अली, सरफराज अहमद (कप्तान), बिलाल आसिफ, मोहम्मद अब्बास, हसन अली, फहीम अशरफ, शाहिन शाह अफरीदी और मीर हमजा।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda