• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News: पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम के शामिल होने को लेकर बड़ा बयान
वर्ल्ड कप 2019 में भारत ने पाकिस्तान को हराया था

Hindi Cricket News: पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम के शामिल होने को लेकर बड़ा बयान

एशिया कप 2020 का आयोजन पाकिस्तान में किया जाना है, हालांकि उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को यह सुनिश्चित करना होगा कि इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम शामिल होगी या नहीं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से कहा है कि वह जून 2020 तक इस बात का फैसला कर ले कि भारतीय टीम पाकिस्तान में होने वाले इस टूर्नामेंट में शामिल होगी या नहीं।

गौरतलब है कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में सितंबर 2020 में किया जाना है। जिसको लेकर पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने कहा, ‘हमें यह देखने की जरूरत है कि क्या भारतीय टीम एशिया कप में खेलने के लिए पाकिस्तान आने को राजी है। हालांकि अगले साल सितंबर तक अभी काफी समय है लेकिन हमें जून तक ही देखना होगा कि हम इसके साथ कहां जा रहे हैं, क्योंकि भारत की भागीदारी के बिना इसे यहां आयोजित नहीं किया ज सकता है।’

Ad

हालांकि उन्होंने टूर्नामेंट को शिफ्ट करने को लेकर कहा है कि इस बात का अंतिम निर्णय एशियन क्रिकेट काउंसिल पर ही निर्भर करेगा। हम एशिया कप में भारतीय टीम के साथ खेलने के लिए तैयार हैं। फिर भी इस बात का अंतिम निर्णय लेने के लिए बीसीसीआई को जून 2020 तक का समय दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News: नेपाल के कप्तान ने जड़ा टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तूफानी शतक, चौके-छक्कों की बारिश के साथ बनाए कई कीर्तिमान

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते सामान्य नहीं है। जिसकी वजह से दोनों देशों के बीच काफी लंबे समय से कोई क्रिकेट सीरीज नहीं खेली गई है। वहीं विश्व कप 2019 के पहले फरवरी माह में पुलवामा में हुए हमले के बाद इस तरह की खबरें भी सामने आईं थीं कि भारतीय टीम को विश्व कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर देना चाहिए। हालांकि भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में ना केवल पाकिस्तान से मैच खेला, बल्कि अपनी चिर प्रतिद्वंदी टीम को करारी शिकस्त भी दी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda