• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी बाहर
Enter caption

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी बाहर

7 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। मोहम्मद आमिर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा गया है। इसके अलावा वहाब रियाज की भी टीम में वापसी हुई है, जिन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान टीम में जगह नहीं दी गई थी।

आमिर का प्रदर्शन भले ही छोटे प्रारूपों में अच्छा नहीं रहा है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा और उन्होंने इंग्लैंड में भी प्रभावित किया था। आमिर ने साल 2018 में 18.42 की औसत से 12 विकेट लिए हैं।

Ad

पाकिस्तान की टीम अपने घर में एक मजबूत टीम है और यूएई में उन्हें हराना आसान काम नहीं है और उनके पास वो माद्दा है कि वो कमजोर ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात दे सकते हैं। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को मौजूदा सीरीज में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की कमी खलने वाली है, जोकि बॉल टैंपरिंग करने के कारण एक साल का बैन झेल रहे हैं।

पाकिस्तान टीम गेंदबाजी विभाग काफी मजबूत है, जहां तेज गेंदबाजी में अहम भूमिका मोहम्मद अब्बास निभाएंगे, तो स्पिन विभाग में यासिर शाह के ऊपर काफी जिम्मेदारी होने वाली है।

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। मिचेल स्टार्क, पीटर सिडल, नाथन लायन, शॉन मार्श जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को इन मुश्किल हालातों में खुद को साबित करने की चुनौती होगी।

Ad

सरफराद अहमग कपाकिस्तान टीम एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है:

सरफराज अहमद (कप्तान एवं विकेटकीपर), अजहर अली, असद शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद अब्बास, यासिर शाह, शादाब खान, वहाब रियाज, हसन अली, मीर हमजा, फहीम अशरफ, बिलाल आसिफ, हैरिस सौहेल, उस्मान सलाहउद्दीन, फखर जमान और इमाम उल हक।

Ad

Quick Links

Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda