• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News: पारस खड़का ने नेपाल के कप्तान पद से दिया इस्तीफा
पारस खड़का ने अचानक अपने इस्तीफे से सबको चौंका दिया

Hindi Cricket News: पारस खड़का ने नेपाल के कप्तान पद से दिया इस्तीफा

लगभग 10 साल से नेपाल क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे पारस खड़का ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने इसका ऐलान किया। वो एक खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ जुड़े रहेंगे। उन्होंने ये फैसला उस वक्त लिया है जब एक दिन पहले ही आईसीसी ने नेपाल की सदस्यता को फिर से बहाल कर दिया है।

पारस खड़का ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा ' जानकार अच्छा लगा कि नेपाल क्रिकेट के ऊपर लगे प्रतिबंध को समाप्त कर दिया गया है। मैं नई समिति को शुभकामनाएं देता हूं कि वो नेपाल क्रिकेट, खिलाड़ियों और इसके हितधारकों के लिए अच्छा काम करें। इसके साथ ही मैं नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान पद से भी इस्तीफा देता हूं। जय नेपाल।'

Ad
Expand Tweet

आपको बता दें कि पारस खड़का नवंबर 2009 से ही नेपाल के कप्तान थे। उनकी कप्तानी में नेपाल ने एकदिवसीय टीम का दर्जा हासिल किया और 2018 के क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर में भी हिस्सा लिया। उनकी कप्तानी में ही नेपाल ने यूएई को मात देकर अपनी पहली वनडे सीरीज भी जीती। इसके अलावा पारस खड़का टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले नेपाल के इकलौते क्रिकेटर हैं। ये कारनामा उन्होंने हाल ही में सिंगापुर के खिलाफ किया था।

ये भी पढ़ें:जिम्बाब्वे और नेपाल की सदस्यता को आईसीसी ने फिर से बहाल किया

Ad

नेपाल को साल 2016 में आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में सस्पेंड किया गया था। इस महीने की शुरुआत में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नेपाल के 17 सदस्यीय कार्यकारी समिति का चुनाव भी किया गया था और इसी वजह से आईसीसी ने नेपाल का निलंबन हटाया। नेपाल के साथ-साथ जिम्बाब्वे के ऊपर से भी सस्पेंशन हटा लिया गया है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda