• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • IPL 2020: इस सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कॉम्बिनेशन
चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2020: इस सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कॉम्बिनेशन

#2 स्पिनर: इमरान ताहिर और हरभजन सिंह

Ad
हरभजन सिंह
Ad

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से पिछले सीजन में हरभजन सिंह और इमरान ताहिर दोनों ही गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। यही नहीं इमरान ताहिर ने आईपीएल 2019 में 17 मैचों में 6.69 के इकॉनमी रेट से 26 विकेट चटकाए थे और पिछले सीजन की पर्पल कैप अपने नाम की थी। इसके अलावा वह अपने आईपीलए करियर में 55 मैचों में कुल 79 विकेट ले चुके हैं।

Ad

हरभजन सिंह की बात करें तो उन्होंने भी आईपीएल 2019 में शानदार प्रदर्शन किया था और 11 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में पिछले सीजन में अपनी स्पिन गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन करने वाले यह दो दिग्गज गेंदबाज आगामी सीजन में भी सीएसके के लिए बेहतरीन स्पिनर हो सकते हैं।

Ad

#1 तेज गेंदबाज: दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर

Ad
शार्दुल ठाकुर
Ad

दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर दोनों ही खिलाड़ी एक ऐसा नाम हैं, जिन्होंने आईपीएल के जरिए ही अपनी पहचान बनाई और शार्दुल ठाकुर को भारतीय टीम का टिकट भी मिला। इन दो गेंदबाजों के अलावा आलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी टीम के लिए एक किफायती गेंदबाज साबित हुए हैं। दीपक चाहर का पिछला सीजन बेहद शानदार रहा था। उन्होंने आईपीएल 2019 में 17 मैचों में 7.47 की इकॉनमी रेट से कुल 22 विकेट हासिल किए थे।

जबकि शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन भी औसत रहा था, उन्होंने पिछले सीजन में 10 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए थे। इसके पहले 2018 के सीजन में शार्दुल ने 13 मैचों में 16 विकेट झटके थे। ऐसे में ये दोनों गेंदबाज टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं।

Prev 2 / 2
Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda