• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • Hindi Cricket News: चोट के कारण वेस्टइंडीज A के खिलाफ वनडे सीरीज़ से बाहर हुए पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ

Hindi Cricket News: चोट के कारण वेस्टइंडीज A के खिलाफ वनडे सीरीज़ से बाहर हुए पृथ्वी शॉ

अगले हफ्ते इंडिया A का वेस्टइंडीज दौरा शुरु होने वाला है, लेकिन उससे पहले ही इंडिया को एक झटका लगा है। युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ चोटिल होने के कारण दौरे पर टीम के साथ नहीं जा सकेंगे और वह टूर से बाहर हो गए हैं। शॉ की जगह पिछले 12 महीने से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे रुतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया गया है।

वर्ल्ड कप खेल रही भारतीय टीम में चोटिल शिखर धवन की जगह इंग्लैंड जाने वाले ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी टीम में शामिल होने का मौका मिला है।

Ad

इंडिया A की टीम से एक और खिलाड़ी नदारद होगा और वह हैं मयंक अग्रवाल जिन्हें हाल ही में चोटिल विजय शंकर की जगह भारतीय वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। मयंक की जगह आक्रामक ओपनर बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह को टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह ने ऋषभ पंत के बारे में दिया बड़ा बयान, सुरेश रैना ने भी किया ट्वीट

टीम की कमान मनीष पाण्डे को सौंपी गई है और वह इस टूर पर शानदार प्रदर्शन करके इंडियन टीम में वापसी करने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा IPL में शानदार फॉर्म दिखाने वाले श्रेयस अय्यर पर टीम का मध्यक्रम संभालने की जिम्मेदारी होगी जिसमें उनका साथ शुभमन गिल देंगे।

Ad

गेंदबाजी की बात करें तो टीम में नवदीप सैनी और खलील अहमद जैसे तेज गेंदबाजों के अलावा अक्षर पटेल और क्रुणाल पंड्या जैसे स्पिन गेंदबाजों को भी मौका दिया गया है। अक्षर और क्रुणाल बल्लेबाजी में भी टीम की मदद कर सकते हैं।

11 जुलाई, 2019 से वनडे से सीरीज़ की शुरुआत होगी।

Ad

वनडे सीरीज़ के लिए इंडिया A की टीम: मनीष पाण्डे (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अनमोलप्रीत सिंह, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल चहर, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, खलील अहमद, आवेश खान और नवदीप सैनी।

वेस्टइंडीज A बनाम इंडिया A सीरीज का पूरा शेड्यूल।

पहला लिस्ट ए वनडे- 11 जुलाई, गुरुवार।

दूसरा लिस्ट ए वनडे- 14 जुलाई, रविवार।

Ad

तीसरा लिस्ट ए वनडे- 16 जुलाई, मंगलवार।

चौथा लिस्ट ए वनडे- 19 जुलाई, शुक्रवार।

पांचवा लिस्ट ए वनडे- 21 जुलाई, रविवार।

पहला लिस्ट ए टेस्ट- 24-27 जुलाई।

दूसरा लिस्ट ए टेस्ट- 31 जुलाई से 3 अगस्त तक।

तीसरा लिस्ट ए टेस्ट- 6-9 अगस्त।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda