रणजी ट्रॉफी 2018-19: क्वार्टरफाइनल मैचों के दूसरे दिन का राउंड अप

रणजी ट्रॉफी 2018-19 का कारवां क्वार्टरफाइनल मुकाबलों तक पहुंच गया है। आठ टीमों के बीच चार मैच चल रहे हैं। दूसरे दिन के मैचों का लेखा-जोखा कुछ इस तरह रहा है जो संक्षेप में बताया गया है।

Ad

उत्तराखंड के पहली पारी में बनाए गए 355 रनों के जवाब में खेलते हुए विदर्भ ने पहली पारी में 1 विकेट पर 260 रन बनाए हैं। वसीम जाफर 111 और संजय रामास्वामी 112 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहली पारी के आधार पर विदर्भ की टीम अभी उत्तराखंड से 95 रन पीछे है। उत्तराखंड की टीम ने पहले दिन 6 विकेट पर 293 रन बनाए थे। दूसरे दिन उनके चारों विकेट जल्दी आउट हो गए। यह मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है

उत्तर प्रदेश के सामने सौराष्ट्र की टीम मुश्किल में है। यूपी के 385 रनों के जवाब में सौराष्ट्र ने पहली पारी में 7 विकेट पर 170 रन बनाए हैं। पहली पारी के आधार पर वे उत्तर प्रदेश की टीम से अभी भी 215 रन पीछे हैं। पहले दिन यूपी ने 7 विकेट पर 340 रन बनाए थे।

कर्नाटक की पहली पारी में बनाए गए 263 रनों के जवाब में राजस्थान ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 11 रन बनाए हैं। राजस्थान की टीम अभी भी 28 रन से पिछड़ रही है। अमित कुमार और चेतन बिष्ट क्रीज पर हैं। पहली पारी में राजस्थान ने 224 रन बनाए थे।

Ad

गुजरात के खिलाफ दूसरी पारी में केरल की टीम 171 रन बनाकर आउट हो गई। उनकी कुल बढ़त 194 रन की है। दूसरी पारी में जोसेफ ने 56 रन बनाए। उनके अलावा जलज सक्सेना दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने नाबाद 44 रन बनाए लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज नहीं टिका। पहली पारी में केरल की टीम 185 रन बनाकर आउट हुई। जवाब में खेलते हुए गुजरात की टीम महज 162 रन पर सिमट गई थी।

Get Cricket News In Hindi Here

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda