रणजी ट्रॉफी 2019-20 का पूरा कार्यक्रम

Hindi Cricket News: रणजी ट्रॉफी 2019-20 का शेड्यूल और सभी टीमों की लिस्ट

भारत के सबसे प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के एक और सीजन की शुरुआत होने वाली है। इस बार रणजी ट्रॉफी दिसंबर से मार्च तक खेली जाएगी। रणजी ट्रॉफी 2019-20 का आयोजन 9 दिसम्बर से 13 मार्च तक होगा। साल 2004-05 के बाद से पहली बार ऐसा होगा जब रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मार्च में खेला जाएगा।

इस बार कुल 38 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में 9 और ग्रुप बी में 9, ग्रुप सी और प्लेट ग्रुप में 10-10 टीमें हैं। चंडीगढ़ पहली बार रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेगी। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन कुल मिलाकर लीग स्टेज में 169 मैच खेले जाएंगे।

Ad

सभी टीमों की लिस्ट इस प्रकार है:

ग्रुप ए: हैदराबाद, गुजरात, केरल, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, आंध्रा, विदर्भ, बंगाल

ग्रुप बी: हिमाचल प्रदेश, सौराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, रेलवे, बड़ौदा, मुंबई, मध्य प्रदेश

Ad

ग्रुप सी: छत्तीसगढ़, ओडिशा, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, असम, सर्विसेज, त्रिपुरा, झारखंड

प्लेट ग्रुप: बिहार, पुद्दुचेरी, चंडीगढ़, अरुणचाल प्रदेश, गोवा, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, मेघालय

Ad

आपको बता दें कि इस बार घरेलू क्रिकेट सीजन में थोड़ा बदलाव किया गया। अभी तक रणजी ट्रॉफी का आयोजन पहले होता था, उसके बाद सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का आयोजन होता था। लेकिन इस बार 19 दिसंबर को होने वाली आईपीएल नीलामी को देखते हुए सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन रणजी ट्रॉफी से पहले किया गया।

ये भी पढ़ें: भारत की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले सभी गेंदबाजों की लिस्ट

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी प्रतियोगिता अभी जारी है और 1 दिसंबर को उसका समापन होगा। उसके बाद 9 दिसंबर से रणजी ट्रॉफी की शुरुआत हो जाएगी और 19 दिसंबर को कोलकाता में आईपीएल के 13वें सीजन के लिए नीलामी होगी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda