• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • रणजी ट्रॉफी
  • Ranji Trophy 2019-20: पहले दो मैचों के लिए सौराष्ट्र की टीम का ऐलान, चेतेश्वर पुजारा शामिल
चेतेश्वर पुजारा

Ranji Trophy 2019-20: पहले दो मैचों के लिए सौराष्ट्र की टीम का ऐलान, चेतेश्वर पुजारा शामिल

रणजी ट्रॉफी 2019-20 सीजन के पहले 2 मैचों के लिए सौराष्ट्र की टीम का ऐलान हो गया है। 16 सदस्यीय टीम की कमान तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को सौंपी गई है। वहीं चेतेश्वर पुजारा को भी टीम में शामिल किया गया है। पिछले साल की फाइनलिस्ट सौराष्ट्र की टीम इस सीजन अपना पहला मैच धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेलेगी।

भारतीय टीम को अगली टेस्ट सीरीज 2 महीने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है, इसलिए पुजारा के पास अपनी लय बरकरार रखने का ये अच्छा मौका है। पीटीआई की खबर के मुताबिक पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज करसन घावरी को सौराष्ट्र का कोच नियुक्त किया जा चुका है।

Ad

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी 2019-20 का शेड्यूल और सभी टीमों की लिस्ट

आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2019-20 का आयोजन 9 दिसम्बर से 13 मार्च तक होगा। साल 2004-05 के बाद से पहली बार ऐसा होगा जब रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मार्च में खेला जाएगा। इस बार कुल 38 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। चंडीगढ़ पहली बार रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेगी।

सौराष्ट्र की 16 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:

Ad

जयदेव उनादकट (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शेल्डन जैक्सन, अर्पित वासवाड़ा, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, कमलेश मकवाना, स्नेल पटेल, चिराग जानी, हार्विक देसाई, प्रेरक मांकड़, अवी बरोत, विश्वराज जडेजा, कुशांग पटेल, चेतन सकारिया, दिव्यराज चौहान और जय चौहान।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda