क्रिकेट न्यूज: रवि शास्त्री ने विदेशों में भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर दिया बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां उसे टी20, टेस्ट और वनडे सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत 21 नवंबर से टी20 सीरीज से होगी, लेकिन सबके मन में यही सवाल है कि क्या भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में विदेशी धरती पर जीत हासिल कर पाएगी। इस बारे में जब टीम के कोच रवि शास्त्री से सवाल पूछा गया तो उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया।

शास्त्री ने कहा कि कोई भी टीम इन दिनों विदेशी दौरे पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है तो फिर भारतीय टीम की सफलता को लेकर ही सवाल क्यों खड़े किए जाते हैं। शास्त्री ने कहा कि 90 के दशक में ऑस्ट्रेलिया की टीम कुछ समय तक बाहर जाकर जीतती रही है, इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका को भी कुछ समय तक विदेशी पिचों पर जीत मिली लेकिन अगर पिछले 5-6 साल के रिकॉर्ड को देखें तो किसी भी टीम ने विदेशी पिचों पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। इसलिए सिर्फ भारतीय टीम के बारे में सवाल उठाना गलत होगा। हालांकि शास्त्री ने ये भी कहा कि हमें ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल करने के लिए पिछली की हुई गलतियों से सबक लेना होगा।

Ad

गौरतलब है भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था और उसके बाद इंग्लैंड में भी उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं इसी दौरे के दौरान टीम के कोच रवि शास्त्री ने वर्तमान भारतीय टीम को पिछले 10-15 साल की सबसे बेहतरीन टीम बताया था, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। इंग्लैंड से करारी हार के बाद उनको लेकर काफी सवाल उठाए गए थे। हालांकि शास्त्री का मानना था कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड को कड़ी चुनौती दी केवल परिणाम टीम के पक्ष में नहीं रहा। अब एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टीम इंडिया पहुंच चुकी है और देखना है यहां किस तरह प्रदर्शन रहता है।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda