• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News: आईपीएल के बाद पता चलेगा कि एम एस धोनी आगे खेलेंगे या नहीं-रवि शास्त्री 
एम एस धोनी और रवि शास्त्री

Hindi Cricket News: आईपीएल के बाद पता चलेगा कि एम एस धोनी आगे खेलेंगे या नहीं-रवि शास्त्री 

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने एक बार फिर दिग्गज खिलाड़ी एम एस धोनी की वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल के बाद ही पता चलेगा कि वो दोबारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर खेलेंगे या नहीं।

इंडिया टुडे को दिए गए एक इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने कहा कि एम एस धोनी एक महान खिलाड़ी हैं, वह अपने आपको कभी टीम के ऊपर थोपेंगे नहीं। हां वह क्रिकेट से थोड़ा ब्रेक चाहते थे, लेकिन वह 2020 का आईपीएल खेलने वाले हैं और अगर उसके बाद उन्हें लगता है कि वह आगे खेल सकते हैं तो ऐसे में हमें उस पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। रवि शास्त्री के इस बयान से हम इस निष्कर्ष पर पहुंच सकते हैं कि एम एस धोनी अपने भविष्य का फैसला अब आईपीएल के बाद लेने वाले हैं ।

Ad

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीने से एम एस धोनी की क्रिकेट में वापसी को लेकर कई तरह की अटकलें और दलीलें सामने आती रही हैं। 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से ही धोनी ने अपने आप को क्रिकेट से बाहर रखा है। हालांकि एक रिपोर्ट में पिछले महीने ये जरूर कहा गया था कि उन्होंने अब प्रैक्टिस शुरू कर दी है और वह जल्द ही वापसी कर लेंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें: वसीम जाफर रणजी ट्रॉफी में 150 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने

वहीं इससे पहले चयन समिति के अध्यक्ष एम एसके प्रसाद ने अपने बयान में यह साफ कहा था कि वह अब आगे की ओर देख रहे हैं और ऋषभ पंत को भारतीय टीम के नए विकेटकीपर बैट्समैन के रूप में देखते हैं। अब देखने वाली बात ये है कि एम एस धोनी कब तक दोबारा भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda