• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News: रवि शास्त्री ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच मतभेद को लेकर दिया बड़ा बयान 
रवि शास्त्री, विराट कोहली और रोहित शर्मा 

Hindi Cricket News: रवि शास्त्री ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच मतभेद को लेकर दिया बड़ा बयान 

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने उन सभी बातों को सिरे से नकार दिया है जिसमें टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच मतभेद बताया जा रहा था। रवि शास्त्री ने दोबारा कोच बनने के बाद इस मुद्दे पर अपनी राय रखी। रवि शास्त्री ने कहा कि 15 खिलाड़ियों के ग्रुप में अलग-अलग विचार होना स्वाभाविक है लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि उनमें आपस में कोई लड़ाई या मतभेद है। इसके साथ ही उन्होंने टीम के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि सभी को अपनी भूमिका पता है और उस भूमिका को वो बखूबी निभा रहे हैं।

रवि शास्त्री ने गल्फ न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा "मैं लगभग पिछले 5 वर्षो से ड्रेसिंग रूम का हिस्सा हूं। मैंने देखा है कि सभी ने कैसा खेला और आपसी तालमेल से टीम को एक नयी दिशा दी है। मेरे अनुसार वो बातें बिलकुल ही बकवास हैं और अगर इन बातों में सच्चाई होती तो रोहित शर्मा विश्व कप में 5 शतक नहीं लगाते। विराट ऐसा क्यों करेगा ? अगर वो ऐसा करता तो उन दोनों के बीच अच्छी साझेदारी देखने को कैसे मिलती?"

Ad

यह भी पढ़े: श्रीलंका टीम के 10 बड़े खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान के दौरे पर जाने से मना किया

शास्त्री ने यह भी कहा कि ड्रेसिंग रूम का माहौल ऐसा है जिसमें सभी को अपने विचार रखने की स्वतंत्रता है तथा खिलाड़ी नए विचार भी रख सकते हैं।

उन्होंने कहा, " जब 15 खिलाड़ी इकट्ठा होते हैं तो एक समय ऐसा भी आता है जब किसी की राय अलग होगी और इसी चीज की जरूरत है। मैं नहीं चाहता कि सभी खिलाड़ियों का विचार एक ही हो। आपको विचार-विमर्श करना है और हो सकता है उस समय कोई खिलाड़ी नया विचार रखे, जिसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। आपको सभी को अपना विचार रखने की स्वतंत्रता देनी होगी और उसके बाद निर्णय लेना होगा कि सबसे अच्छा क्या है?"

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda