शाकिब अल हसन

Hindi Cricket News: भारत दौरे से बाहर हो सकते हैं शाकिब अल हसन

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन 3 नवंबर से शुरु हो रहे भारत दौरे से बाहर हो सकते हैं। बांग्लादेश को भारत के खिलाफ 3 टी20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और शाकिब इस टीम के कप्तान हैं। दौरे से पहले 4 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप के दौरान शाकिब ने केवल एक ही सेशन में हिस्सा लिया। इस वजह से उनके इस दौरे से बाहर होने की अटकलें तेज हो गई हैं।

शाकिब अल हसन के बाहर होने की वजह से बीसीबी को बांग्लादेश की नई टी20 टीम का ऐलान करना होगा। आज ही इस टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। बीसीबी के क्रिकेट ऑपरेशंस के चेयरमैन अकरम खान ने कहा कि हम 29 अक्टूबर को दोपहर में टी20 टीम का ऐलान करेंगे। हालांकि टेस्ट टीम का ऐलान करने के लिए हमें थोड़ा और वक्त चाहिए। हम 2-3 बाद टेस्ट टीम घोषित करेंगे।

Ad

ये भी पढ़ें: टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे मुशफिकुर रहीम

शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान चयनकर्ताओं ने टीम के मुख्य कोच रसेल डोमिन्गो से काफी लंबी बातचीत भी की। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों से भारत दौरे को लेकर रणनीति पर चर्चा की लेकिन शाकिब अल हसन उसका हिस्सा नहीं थे। वहीं एक कंपनी के साथ करार को लेकर भी शाकिब के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। बीसीबी ने उनको इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है और अगर वो इसका संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते हैं तो उनके खिलाफ बोर्ड कड़े कदम उठा सकता है। इसके अलावा कुछ दिन पहले शाकिब की अगुवाई में सभी खिलाड़ी हड़ताल पर भी चले गए थे।

आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 3 नवंबर को दिल्ली में खेला जाएगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda