• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  •  Hindi Cricket News: विश्व कप से बाहर होने के बाद शिखर धवन ने दिया भावुक संदेश
शिखर धवन

 Hindi Cricket News: विश्व कप से बाहर होने के बाद शिखर धवन ने दिया भावुक संदेश

इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले जा रहे विश्व कप में भारत को बड़ा झटका लगा है। टीम के मुख्य सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट के कारण पूरे विश्व कप से बाहर हो गए हैं। अब शिखर धवन ने अपने प्रशंसकों के लिए एक भावुक संदेश जारी किया है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से एक वीडियो पोस्ट किया है।

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट किए गए वीडियो में कहा है, “मैं इस बात को बताकर काफी भावुक हो रहा हूं कि मैं अब आईसीसी विश्व कप-2019 में नहीं खेल पाऊंगा। दुर्भाग्यवश, मेरा अंगूठा समय पर ठीक नहीं हो पाएगा, लेकिन जिंदगी चलती रहनी चाहिए। मुझे मेरी टीम के साथियों, क्रिकेट प्रशंसक और पूरे देश से जो प्यार और समर्थन मिला उसके लिए मैं उनका आभारी हूं।”

Ad
Expand Tweet

धवन ने आगे कहा, “टीम के खिलाड़ी शानदार खेल रहे हैं, हम अच्छा खेल जारी रखेंगे और विश्व कप जीतेंगे।" धवन की जगह पर युवा ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है। आईसीसी ने भी पंत के नाम को मंजूरी दे दी है।

इससे पहले बायें हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल हुए थे। एक बाउंसर गेंद उनकी उंगली में लग गई थी, हालांकि शिखर ने फिर भी खेलना जारी रखा और शतकीय पारी खेली। शुरुआत में शिखर तीन हफ्तों के लिए बाहर हुए थे, उनके कवर के तौर पर ऋषभ पंत को टीम में जोड़ा गया था लेकिन अब वो पूरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

Ad

भारतीय टीम ने अब तक अपने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शिखर धवन की अनुपस्थिति में केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की थी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda