• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • आईपीएल 2019: दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने को लेकर शिखर धवन की प्रतिक्रिया

आईपीएल 2019: दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने को लेकर शिखर धवन की प्रतिक्रिया

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के लिए यह आईपीएल सत्र खास होने वाला हैं, क्योंकि वह इस साल अपने घर (दिल्ली कैपिटल्स) की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले धवन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते थे। वह 11 साल बाद दिल्ली की टीम में वापस लौटे हैं।

धवन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, "घर वापसी हो गई है मेरी, (यह मेरे लिए घर वापसी है) दिल्ली वह जगह है, जहां मैं बड़ा हुआ हूं। दिल्ली वापस आना मेरे लिए खास है। यह अच्छा है कि मैं फिरोजशाह कोटला मैदान में अपने आधे मैच खेलूंगा। मैंने कई सालों तक यहाँ खेला है और मुझे यहाँ के मैदान और पिच का अंदाजा है।

Ad

मैं वास्तव में बहुत खुश हूं। मैं आईपीएल में 11 साल का अनुभव लेकर दोबारा से दिल्ली लौट रहा हूं। मैं तब एक नया खिलाड़ी था। मैंने सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों जैसे एबी डिविलियर्स, वीरू भाई, गौती भाई, ग्लेन मैकग्राथ, डैनियल विटोरी से बहुत सारी क्रिकेट सीखीं। मुझे आज भी वह अनुभव याद है।'

बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज धवन के अनुसार आईपीएल एक अच्छा मंच है जो भारतीय युवा क्रिकेटरों को दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने का अवसर प्रदान करता है।

उन्होंने कहा, “दिल्ली फ्रैंचाइज़ी के लिए पहले आईपीएल सत्र मे खेला। मैंने उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया और यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। बस उनके साथ समय बिताना बहुत अच्छा था और इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा।

Ad

जब मैं मुंबई इंडियंस में शामिल हुआ, तो मुझे सचिन पाजी (तेंदुलकर) के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला। डेक्कन चार्जर्स के साथ भी, मैंने कुमार संगकारा के साथ खेला और जब मैंने उनसे ज्यादा रन बनाए, तो इस बात ने मुझे आत्मविश्वास दिया।"

दिलचस्प बात यह है कि धवन दिल्ली कैपिटल्स की टीम में किस बल्लेबाज के साथ अपनी सलामी जोड़ी बनायेंगे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda