• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News: सरफराज अहमद पर भड़के शोएब अख्तर, श्रीलंका के खिलाफ हार को लेकर दिया बड़ा बयान
शोएब अख्तर और सरफराज अहमद

Hindi Cricket News: सरफराज अहमद पर भड़के शोएब अख्तर, श्रीलंका के खिलाफ हार को लेकर दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम ने हाल ही में मेजबान देश के साथ संपन्न हुई वनडे सीरीज में हार का सामना किया था। हालांकि उस हार से उबरते हुए श्रीलंका ने टी20 सीरीज में पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी है और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। हालांकि नए-नए खिलाड़ियों से सजी श्रीलंकाई टीम ने लाहौर में खेले गए पहले टी20 मैच में जिस तरह से श्रीलंकाई टीम को हराया है, उसे लेकर अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफराज अहमद पर भड़क गए हैं।

श्रीलंकाई टीम ने पहले टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 64 रनों के भारी अंतर से हराया था। जिस पर अब शोएब अख्तर ने सरफराज अहमद की आलोचना करते हुए कहा है, ‘एक कप्तान के रूप में सरफराज उलझन में हैं, मैं उन्हें पिछले दो वर्षों से कह रहा हूं कि वह ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करें। सरफराज के प्रदर्शन में गिरावट इसलिए है, क्योंकि उन्होंने पिछले दो वर्षों से बल्लेबाजी नहीं की है और अब वह ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह असफल हो रहे हैं।’

Ad

यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News: जहीर खान का मजाक उड़ाकर फंसे हार्दिक पांड्या, ट्विटर यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया

उन्होंने अपने यूट्यूब वीडियो के जरिए यह भी कहा है, ‘हम उन्हें (सरफराज अहमद) अपनी बल्लेबाजी सुधारने के लिए कह रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान को एक कप्तान से ज्यादा एक बल्लेबाज के रूप में उनकी जरूरत है। अगर वह बल्ले से रन बनाते हैं, तो यह उनके लिए ही लाभदायक होगा।’ आपको बता दें कि श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका ने 2-0 से बढ़त बना ली है और सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda