• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2024
  • टीम इंडिया में खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मौके नहीं मिले: श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया में खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मौके नहीं मिले: श्रेयस अय्यर

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग श्रेयस अय्यर की बैटिंग के मुरीद हैं। वह चाहते हैं कि भारत के बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार की खाली जगह श्रेयस भरें। हालांकि, श्रेयस लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं। अब उन्होंने कहा है कि मुझे अभी तक टीम इंडिया में खेलने के पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं। इस वजह से मैं खुद को साबित नहीं कर पाया हूं। श्रेयस इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगे। मुंबई के श्रेयस घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 10 टी-20 मैचों में 448 रन बनाए हैं।

श्रेयस ने टीम इंडिया में जगह न बना पाने पर अफसोस जताया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अगर मेरी जगह पर कोई और होता तो उसे भी अच्छा न लग रहा होता। मेरा लक्ष्य देश के लिए खेलना है। टीम से बाहर किए जाने पर मुझे बहुत निराशा हुई थी। मुझे खुद को साबित करने के ज्यादा मौके नहीं दिए गए। फिर भी जब टीवी पर मैं अपनी टीम को जीतते हुए देखता हूं तो मुझको बहुत खुशी मिलती है। श्रेयस ने टीम इंडिया के लिए अब तक छह वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 42 के औसत से उन्होंने कुल 210 रन बनाए हैं। वहीं, छह अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 83 रन बनाए हैं।

Ad

भारतीय टीम में नंबर चार के क्रम को लेकर चल रही ऊहापोह पर श्रेयस ने कहा कि मेरे अंदर किसी भी नंबर पर टीम के लिए खेलने की काबिलियत है। मैं हर नंबर के लिए खुद को तैयार रखता हूं। बस मुझे मौके का इंतजार है। फिर भी यह चयनकर्ताओं के हाथ में है कि वो मुझे कब अंतरराष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका देते हैं। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी के सवाल पर श्रेयस ने कहा कि यह जिम्मेदारी मेरे परिपक्व होने का इशारा कर रही है। इस जिम्मेदारी से मैं और बेहतर खिलाड़ी बनने की ओर कदम बढ़ा रहा हूं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda