जेसन होल्डर और विराट कोहली

Hindi Cricket News: सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क ने वेस्टइंडीज-भारत सीरीज के लिए कमेंट्री पैनल की घोषणा की

3 अगस्त से भारतीय टीम पहले टी20 के साथ अपने वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत करेगा। इस दौरे के आधिकारिक प्रसारणकर्ता (official broadcaster) सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क ने वेस्टइंडीज-भारत सीरीज के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया है। इस पैनल में सुनील गावस्कर और विवियन रिचर्ड्स जैसे पूर्व दिग्गज भी शामिल हैं।

पूरे कैरिबियाई दौरे में एक्स्ट्रा इनिंग्स शो के माध्यम से प्रसिद्ध पेनलिस्ट मैच का विश्लेषण करेंगे। अंग्रेजी में सर विवियन रिचर्ड्स, सुनील गावस्कर, ग्रीम स्वान, मुरली कार्तिक, डेरेन गंगा और इयान बिशप मैच से पहले,मध्यांतर में और मैच खत्म होने के बाद विश्लेषण पेश करेंगे। दूसरी तरफ आशीष नेहरा, अजय जडेजा, मोहम्मद कैफ और विवेक राजदान हिंदी में मैच का विश्लेषण करेंगे। गौरव कपूर और अर्जुन पंडित एक्स्ट्रा इनिंग्स हिंदी को होस्ट करेंगे।

Ad

भारत-वेस्टइंडीज सीरीज में कमेंट्री को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा, "वेस्टइंडीज हमेशा मेरे दिल में एक बहुत ही खास जगह रखेगा क्योंकि मैंने अपना करियर वहीं पर शुरू किया था और उनके खिलाड़ियों का मैं सम्मान करता हूँ। सर विवियन रिचर्ड्स और मैं कई बार एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं, लेकिन सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क स्टूडियो में हम साझेदारी करेंगे।"

यह भी पढ़ें :विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेटरों को मिलाकर बनाई कबड्डी टीम

दूसरी तरफ विवियन रिचर्ड्स ने कहा,“भारत-वेस्टइंडीज़ सीरीज में हमेशा अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है और मुझे इस बार भी कुछ कम होने की उम्मीद नहीं है। मौजूदा फॉर्म के साथ वेस्टइंडीज टीम, भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। वेस्टइंडीज में सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क के स्टूडियो में सुनील गावस्कर के साथ बैठकर मुझे मेरे खेलने की दिन याद आ जायेंगे। ”

Ad

इस सीरीज का प्रसारण सोनी टेन-1 पर अंग्रेजी में जबकि सोनी टेन-3 में हिंदी में किया जायेगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda