• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • League 2
  • क्रिकेट न्यूज: सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप के लिए चुनी अपनी भारतीय टीम, जडेजा और पंत को नहीं किया शामिल

क्रिकेट न्यूज: सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप के लिए चुनी अपनी भारतीय टीम, जडेजा और पंत को नहीं किया शामिल

क्रिकेट विश्वकप 30 मई से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन सोमवार को बीसीसीआई के चयनकर्ता करेंगे। इंग्लैंड की तेज पिचों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड के चयनकर्ताओं को बल्लेबाजों और गेंदबाजों को बराबर से तवज्जो देनी होगी। इसको लेकर कई दिनों से मंथन चल रहा है। अब चयनकर्ताओं से पहले ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विश्वकप के लिए अपनी 15 सदस्यीय पसंदीदा टीम का ऐलान कर दिया। इसमें उन्होंने बल्लेबाजों के साथ इंग्लैंड की पिचों को देखते हुए चार तेज गेंदबाजों को जगह दी है।

भारत को तीसरी बार विश्वकप दिलाने के लिए टीम में गांगुली ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार के साथ चौथे विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के रूप में उमेश यादव को शामिल किया। दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाजी बेहतरीन है। फिर चाहें बुमराह हो या मोहम्मद शमी। सभी तेज गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। यह तेज गेंदबाज इंग्लैंड में भारत को विश्वकप जिताने में अहम भूमिका अदा करेंगे। वहां की पिचों को देखते हुए चार गेंदबाज होने चाहिए, जिसमें से तीन को खिलाकर एक को बैकअप के रूप में रखा जा सकता है। गांगुली ने स्पिन गेंदबाजी के आक्रमण की जिम्मेदारी के लिए युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को चुना है। दोनों फिरकी गेंदबाजों का प्रदर्शन बीते दिनों अच्छा रहा। वहीं गांगुली ने रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल नहीं किया।

Ad

ऑल राउंडर के रूप में गांगुली ने हार्दिक पांड्या और विजय शंकर को वरीयता दी है। गांगुली ने कहा कि विजय शंकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में शानदार गेंदबाजी की थी। इस वजह से उनको विश्वकप टीम में शामिल किया है। गांगुली ने कहा कि टीम इंडिया की बल्लेबाजी के शुरुआती क्रम में छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। पारी की शुरुआत के लिए शिखर और रोहित सबसे बेहतर हैं। दोनों भारत को तेज शुरुआत दे सकते हैं। विराट से नंबर तीन पर बल्लेबाजी कराना ही सही है। गांगुली ने नंबर चार क्रम पर अंबाती रायडू पर भरोसा जताया है। गांगुली ने अपनी टीम में आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया है। यानी टीम में इकलौते विकेट कीपर के तौर पर धोनी ही रहेंगे।

टीम : रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda