• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • SA vs ENG: दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 107 रन से हराया
दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड

SA vs ENG: दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 107 रन से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने सेंचूरियन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को 107 रन से हरा दिया। जीत के लिए 376 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खेल के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम 268 रन बनाकर आउट हो गई। रोरी बर्न्स ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए। क्विंटन डी कॉक को उनके बेहतरीन प्रदर्शन (95 एवं 35 रन, 8 कैच) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

इससे पहले इंग्लैंड ने अपने कल के स्कोर 121/1 से आगे खेलना शुरु किया। तीसरे दिन 77 रनों पर नाबाद लौटने वाले बल्लेबाज रोरी बर्न्स अपने स्कोर में ज्यादा इजाफा नहीं कर पाए और 84 रन बनाकर आउट हो गए। जो डेनली ने 31 रनों की पारी खेली। 158 पर तीसरा विकेट गिरने के बाद कप्तान जो रूट और बेन स्टोक्स ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की। स्टोक्स 14 रन बनाकर केशव महाराज का शिकार बने।

Ad

ये भी पढ़ें: मुझे नहीं पता कि कब तक फिट होकर मैं वापसी कर पाउंगा-भुवनेश्वर कुमा

जो रूट एक अच्छी पारी खेल रहे थे लेकिन 48 रन बनाकर वो आउट हो गए और इसके बाद इंग्लैंड की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। निचले क्रम में जोस बटलर ने 22 रन जरुर बनाए लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा ने दोनों पारियों को मिलाकर 7 विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर

Ad

दक्षिण अफ्रीका : 284/10 एवं 272/10 (रेसी वैन डर डुसेन 51, जोफ्रा आर्चर 5/102)

इंग्लैंड : 181/10 एवं 268/10 (रोरी बर्न्स 84, कगिसो रबाडा 4/103)

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda