• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • SA vs ENG, तीसरा टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका की टीम हार की कगार पर, चौथे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन 
जो रुट की शानदार गेंदबाजी

SA vs ENG, तीसरा टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका की टीम हार की कगार पर, चौथे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन 

पोर्ट एलिज़ाबेथ टेस्ट में इंग्लैंड की टीम जीत की कगार पर पहुंच गई है। इंग्लैंड की पहली पारी के 499/9 के जवाब में चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 209 रनों पर सिमट गई और 290 रनों से पिछड़ने के कारण उन्हें फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा। दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी खराब रही और स्टंप्स के समय तक उन्होंने 62 ओवर में 102/6 का स्कोर बना लिया था। इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए सिर्फ चार विकेट की जरूरत है, वहीं दक्षिण अफ्रीका अभी भी इंग्लैंड से 188 रन पीछे है।

तीसरे दिन के स्कोर 208/6 से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अगले चार विकेट सिर्फ एक रन जोड़कर गँवा दिए और 209 रनों पर पूरी टीम सिमट गई। क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाये, वहीं इंग्लैंड की तरफ से डॉमिनिक बेस ने पांच और स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन विकेट लिए।

Ad

फॉलोऑन पारी में भी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और चाय तक उनका स्कोर 44/3 हो गया था। डीन एल्गर 15, पीटर मलान 12 और ज़ुबैर हमज़ा 2 रन बनाकर आउट हुए। चाय के बाद रसी वैन डर डुसेन (10), क्विंटन डी कॉक (3) और कप्तान फाफ डू प्लेसी (36) भी आउट हो गए और स्कोर 83/6 हो गया था। स्टंप्स तक वर्नन फिलैंडर (13*) और केशव महाराज (5*) ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया, लेकिन आखिरी दिन मेजबान टीम को हार से सिर्फ बारिश ही बचा सकती है।

इंग्लैंड की तरफ से अभी तक कप्तान जो रुट ने चार और मार्क वुड ने दो विकेट लिए हैं।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

Ad

इंग्लैंड: 499/9

दक्षिण अफ्रीका: 209 एवं 102/6

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda