• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • SA vs PAK: पाकिस्तान ने चौथे वन-डे में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया

SA vs PAK: पाकिस्तान ने चौथे वन-डे में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया

जोहान्सबर्ग में खेले गए चौथे वन-डे मैच में पाकिस्तान ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम 41 ओवर में 164 रन पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने 32वें ओवर में 2 विकेट खोकर 168 रन बनाए और मैच जीत लिया। पाकिस्तान के उस्मान खान को 4 विकेट के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जो बिलकुल सही साबित हुआ। मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक खाता खोले बिना पवेलियन चले गए। इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स भी आते ही आउट हुए और स्कोर 2 विकेट पर 18 रन हो गया। यहां से कप्तान फाफ डू प्लेसी ने हाशिम अमला के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 101 रन जोड़े। इस वक्त ऐसा नजर आ रहा था कि ये दोनों टीम को काफी आगे तक लेकर जाएंगे लेकिन शादाब खान ने डू प्लेसी को 57 रन के निजी स्कोर पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद अमला भी 59 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। यहां से बाकी बचे हुए खिलाड़ी भी आउट होते गए। 6 बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंचे और पूरी दक्षिण अफ़्रीकी टीम 41 ओवर में 164 रन के मामूली स्कोर पर आउट हुई। पाक के लिए उस्मान खान ने 4, शाहीन अफरीदी ने 2 और शादाब खान ने भी 2 विकेट चटकाए।

Ad

लक्ष्य का पीछा करते हुए फखर जमान और इमाम उल हक़ ने पाकिस्तान को जबरदस्त शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। जमान 44 रन बनाकर आउट हुए। इमाम उल हक़ अपना अर्धशतक बनाने के बाद 71 रन पर चलते बने लेकिन तक तक टीम की जीत निश्चित हो गई थी। बाबर आजम ने नाबाद 41 और मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 4 रन बनाते हुए 32वें ओवर में 2 विकेट पर 168 रन बनाते हुए पाक को जीत दिलाई। पाक गेंदबाज उस्मान खान मैन ऑफ़ द मैच रहे।

संक्षिप्त स्कोर

दक्षिण अफ्रीका: 164/10

Ad

पाकिस्तान: 168/2

Get Cricket News In Hindi Here.

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda