• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • SA vs PAK: दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका की रोमांचक जीत, पाकिस्तान को 7 रनों से हराया 

SA vs PAK: दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका की रोमांचक जीत, पाकिस्तान को 7 रनों से हराया 

दक्षिण अफ्रीका ने जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टी20 में पाकिस्तान को 7 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने बाबर आज़म के धुआंधार 90 रनों के बावजूद 181/7 का स्कोर ही बनाया। डेविड मिलर (29 गेंद 65) को लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला कियाा और पहला मैच खेल रहे यानेमन मलान (33) ने पहले विकेट के लिए रीज़ा हेंड्रिक्स (28) के साथ 58 रन जोड़े। रसी वैन डर डुसेन ने 27 गेंदों में 45 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के स्कोर को असली तेज़ी दी कप्तान डेविड मिलर ने, जिन्होंने 29 गेंदों में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 65 रन बनाये और टीम को 180 के पार पहुंचाया। चौथे विकेट के लिए उन्होंने हेनरिक क्लासेन (5*) के साथ 52 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई। पाकिस्तान की तरफ से इमाद वसीम ने चार ओवरों में सिर्फ 9 रन देकर एक विकेट लिया। उनके अलावा शाहीन अफरीदी ने एक विकेट लिया।

Ad

बड़े लक्ष्य के जवाब में फखर ज़मान (14) के जल्दी आउट होने के बाद बाबर आज़म (58 गेंद 90) ने हुसैन तलत (41 गेंद 55) के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन बाबर आज़म के आउट होने के बाद पाकिस्तानी पारी लड़खड़ागई और टीम जीत से दूर रह गई। एंडीले फेलुकवायो ने तीन और ब्यूरन हेंड्रिक्स एवं क्रिस मौरिस ने दो-दो विकेट लिए।

दोनों टीमों के बीच सीरीज के तीसरा और आखिरी टी20 6 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

Ad

दक्षिण अफ्रीका: 188/3 (डेविड मिलर 65*, इमाद वसीम 1/9)

पाकिस्तान: 181/7 (बाबर आज़म 90, हुसैन तलत 55, एंडीले फेलुकवायो 3/36)

Get Cricket News In Hindi Here.

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda