• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News : बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित
श्रीलंका क्रिकेट टीम

Hindi Cricket News : बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले ही मेजबान देश ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है। दरअसल शुक्रवार को सीरीज का पहला मैच शुरु होने से पहले ही श्रीलंकाई टीम ने अपनी 22 सदस्यों वाली टीम की संख्या घटाकर 16 कर दी है। यह निर्णय बांग्लादेश के साथ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से ठीक पहले लिया गया है।

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाली वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला दो दिन बाद और तीसरा और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई को खेला जाएगा। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाले ये तीनों ही मुकाबले कोलंबो के प्रेमादास स्टेडियम में खेले जाएंगे और यह तीनों ही मैच डे-नाइट मैच होंगे।

Ad

यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News: भारतीय टीम के फील्डिंग कोच के लिए जोंटी रोड्स ने किया आवेदन - रिपोर्ट्स

22 सदस्यों से घटाकर 16 सदस्यों वाली श्रीलंकाई टीम में ये खिलाड़ी शामिल हैं : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने, शेहन जयसूर्या, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, अकिला धनंजय, लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप, लाहिरू कुमारा, थिसारा परेरा, इसुरु उदाना और कसून रजिथा।

गौरतलब हो कि अभी एक दिन पहले ही यह खबर सामने आई थी कि श्रीलंका के सबसे शानदार गेंदबाज लसिथ मलिंगा बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के पहले वनडे मैच के बाद ही संन्यास ले लेंगे। जिसके बाद कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने उनकी जगह उनके जैसे ही किसी योग्य गेंदबाज को टीम में शामिल करने की बात कही थी। वहीं अब श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने यह जानकारी दी है कि पहले मैच के बाद संन्यास लेने वाले लसिथ मलिंगा की जगह अन्य दो मैचों के लिए दसुन शनाका को टीम में शामिल किया जाएगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda