• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • NZ v SL: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान

NZ v SL: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान

न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान हो गया है। 17 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप और लाहिरू कुमारा की वापसी हुई है। इसके अलावा लाहिरू थिरिमाने और विकेटकीपर बल्लेबाज सदीरा समराविक्रमा की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। इन दोनों खिलाड़ियों ने श्रीलंका के लिए अपना आखिरी टेस्ट नवंबर 2017 में भारत के खिलाफ खेला था।

नुवान प्रदीप के आ जाने से श्रीलंका की गेंदबाजी मजबूत हुई है। पिछले दो साल में उन्होंने यूएई और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हालांकि उसके बाद से चोट के कारण वो सिर्फ सीमित ओवरों की क्रिकेट ही खेल रहे थे। वहीं दूसरी तरफ लाहिरू कुमारा को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली थी लेकिन वेस्टइंडीज दौरे और इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया गया है। कप्तान दिनेश चांडीमल की भी टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के वो दो मैचों में चोट की वजह से हिस्सा नहीं ले पाए थे। कौशल सिल्वा को खराब फॉर्म की वजह से न्यूजीलैंड दौरे से ड्रॉप कर दिया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वो 4 पारियों में महज 41 रन ही बना पाए थे।

Ad

आपको बता दें श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मैच वेलिंग्टन में 15 दिसंबर से खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में होगा। इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज और एक टी20 मैच खेला जाएगा।

टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की 17 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:

दिनेश चांडीमल, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, रोशन सिल्वा, निरोशन डिकवेला, दनुष्का गुनातिलका, लाहिरू थिरिमाने, सदीरा समराविक्रमा, दिलरुवान परेरा, लक्षण संदाकन, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, कसुन रजिथा, लाहिरु कुमारा और दुष्मंथा चमीरा।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda