• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • जो रूट का बेहतरीन शतक, इंग्लैंड का श्रीलंका को करारा जवाब
जो रूट

जो रूट का बेहतरीन शतक, इंग्लैंड का श्रीलंका को करारा जवाब

श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड (England) की टीम ने पहली पारी में 9 विकेट पर 339 रन बनाए हैं। मेजबान टीम से अब भी इंग्लैंड की टीम 42 रनों से पीछे है। इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक लीच खेल समाप्ति के समय बिना खाता खोले क्रीज पर थे।

दिन की शुरुआत में जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने स्कोर आगे बढ़ाया लेकिन बेयरस्टो 28 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डेनियल लॉरेन्स भी 3 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से जो रूट और जोस बटलर ने मोर्चा संभाला और दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 97 रन जोड़े। अर्धशतक बनाने के बाद जोस बटलर आउट हो गए। जो रूट इस दौरान अपना शतक पूरा कर चुके थे और क्रीज पर टिककर खेलते रहे। निचले क्रम से डॉम बेस ने 32 रन बनाकर रूट का साथ दिया। श्रीलंका के गेंदबाजों के खिलाफ बेहतरीन खेल रहे रूट दुर्भाग्य से 186 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुए। उनके पास लगातार दूसरा दोहरा शतक बनाने का मौका था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

Ad

दिन का खेल खत्म होने से पहले जो रूट रन आउट हुए और उनके आउट होते ही खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई। जैक लीच बिना खाता खोले क्रीज पर थे। श्रीलंका की पहली पारी के मुकाबले इंग्लैंड की टीम अब भी पीछे है। उन्हें बढ़त पार करते हुए आगे जाने के लिए 42 रनों की और जरूरत है। देखना होगा कि इंग्लैंड की टीम मैच के चौथे दिन कब आउट होती है। श्रीलंका के लिए लसिथ एम्बुलदेनिया ने एक बार फिर से धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उनके अलावा रमेश मेंडिस को भी एक सफलता हासिल हुई।

संक्षिप्त स्कोर

श्रीलंका पहली पारी: 381/10

इंग्लैंड पहली पारी: 339/9

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda