• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • क्रिकेट रिकॉर्ड: श्रीलंका के एंजेलो परेरा ने एक ही मैच में जड़े दो दोहरे शतक, ऐसा करने वाले विश्व के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी

क्रिकेट रिकॉर्ड: श्रीलंका के एंजेलो परेरा ने एक ही मैच में जड़े दो दोहरे शतक, ऐसा करने वाले विश्व के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी

श्रीलंका के घरेलू क्लब नॉन्डेस्क्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब (एनसीसी) के कप्तान एंजेलो परेरा ने एक ही प्रथम श्रेणी मैच में दो दोहरे शतक जमाकर इतिहास रच दिया है। यह क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दूसरा मौका है जब किसी बल्लेबाज ने एक ही प्रथम श्रेणी मैच में दो दोहरे शतक जमाए हैं। एक क्रिकेट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले 1938 में इंग्लिश काउंटी केंट के बल्लेबाज आर्थर फैग ने एसेक्स के खिलाफ 244 और नाबाद 202 रनों की पारियां खेली थीं।

परेरा ने श्रीलंका की प्रथम श्रेणी प्रीमियर लीग के आठवें स्टेज के मैच में सिंहलीज क्रिकेट क्लब (एससीसी) के खिलाफ चार दिवसीय मैच की पहली पारी में 203 गेंदों पर 201 रन बनाए और दूसरी पारी में 268 गेंदों पर 231 रन बनाए।

Ad

एससीसी के मैदान की पिच हालांकि काफी सपाट है लेकिन फिर भी परेरा का यह प्रदर्शन एक अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के सामने आया है जिसमें धमिका प्रसाद और सचित्रा सेनानायके जैसे गेंदबाज हैं जो पहले श्रीलंका के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं।

बता दें कि एंजेलो परेरा 2013 से 2016 के बीच श्रीलंका के लिए 4 वनडे और 2 टी20 मैच खेल चुके हैं। प्रीमियर लीग के इस सीजन में कई बल्लेबाजों ने दोहरे शतक जमाए हैं। परेरा हालांकि पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक ही मैच में दो दोहरे शतक जमाए हैं।

वहीं मैच की बात करें तो नॉन्डेस्क्रिप्ट्स क्लब के 444 के स्कोर के जवाब में सिंहलीज क्लब की टीम 480 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद अगली पारी में एंजेलो परेरा ने दोहरा शतक जड़कर फिर से रनों का अंबार लगा दिया। दूसरी पारी में भी एंजेलो परेरा ने 268 गेंदों पर 231 रन जड़ डाले। इसी के साथ ही वह किसी प्रथम श्रेणी मैच में परेरा दो दोहरे शतक बनाने वाले करीब दो सौ साल के प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए।

Get Cricket News In Hindi Here.

Ad
Edited by
निशांत द्रविड़
 
See more
More from Sportskeeda