ऑस्ट्रेलिया vs भारत 2018-19: डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए निभा रहे हैं अलग भूमिका

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर नहीं खेल रहे हैं लेकिन टीम के लिए एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। तैयारियों के लिहाज से ये दोनों खिलाड़ी गेंदबाजों को नेट्स पर मदद करेंगे हैं। वॉर्नर ने पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की गेंदों का सामना किया। स्टीव स्मिथ भी टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए गेंदबाजों को मजबूती प्रदान करेंगे और नेट्स पर खेलेंगे।

Ad

खबरों के मुताबिक सिडनी में हुए तीसरे टी20 से पहले डेविड वॉर्नर पहुँच गए थे। उन्होंने वहां कुछ गेंदबाजों के साथ अभ्यास भी किया। मिचेल स्टार्क के अनुसार कोच से बात हुई है कि कौन से गेंदबाजों को स्मिथ और वॉर्नर के सामने गेंदबाजी करनी है क्योंकि टेस्ट सीरीज के लिए यह काफी अहम रहने वाला है।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक मीटिंग में वॉर्नर और स्मिथ का एक वर्षीय प्रतिबन्ध जारी रखने का निर्णय हुआ। पहले इन दोनों खिलाड़ियों का प्रतिबन्ध हटाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारतीय टीम के लिए इन दोनों खिलाड़ियों के नहीं होने से मुकाबला आसान कहा जा सकता है।

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस वर्ष की शुरुआत में बॉल टैम्परिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को प्रतिबंधित किया गया था। एक साल का यह बैन अगले साल समाप्त होगा। विश्वकप के लिए ये दोनों ऑस्ट्रलियाई टीम में लौटेंगे। तीन टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता और दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। तीसरे मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की।

Ad

टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 6 दिसम्बर से शुरू होगा। टीम इंडिया में रोहित शर्मा और मुरली विजय के अलावा पार्थिव पटेल की भी वापसी हुई है।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda