• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News : सुनील गावस्कर ने चुना अपना पसंदीदा भारतीय बल्लेबाजी क्रम
सुनील गावस्कर और श्रेयस अय्यर

Hindi Cricket News : सुनील गावस्कर ने चुना अपना पसंदीदा भारतीय बल्लेबाजी क्रम

भारतीय क्रिकेट टीम की मध्यक्रम की बल्लेबाजी कैसी होनी चाहिए, इस बात को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अपनी पसंद जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम में नंबर 4 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी अब श्रेयर अय्यर को दे देनी चाहिए और ऋषभ पंत को टीम में उसी भूमिका में रखना चाहिए, जिस भूमिका में अभी तक पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खेलते आए हैं।

उन्होंने कहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अब टीम में मेहंद्र सिंह धोनी की भूमिका में भेजना चाहिए। उन्होंने यह बयान वेस्टइंडीज के साथ दूसरे वनडे मैच में श्रेयर अय्यर की शानदार पारी के बाद दिया है। उन्होंने कहा, ‘मेरे विचार से, ऋषभ पंत को भारतीय बल्लेबाजी क्रम में महेंद्र सिंह धोनी की जगह भेजना चाहिए, क्योंकि इसी क्रम पर आकर वह अपना प्राकृतिक खेल दिखा पाएंगे और एक बेहतरीन मैच फिनिशर की तरह खेल पाएंगे।’

Ad

उन्होंने यह भी कहा है कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम को लचीला भी रखना होगा। क्योंकि अगर टीम के शुरुआती बल्लेबाज एक ठोस शुरुआत करते हैं, तो पंत को ऊपरी क्रम में भी भेजकर बड़े हिट्स लगवाए जा सकते हैं और एक मोमेंटम तैयार किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News : क्रिकेट में वापसी के लिए शर्जील खान को मानना होगा कि वह स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी थे : पीसीबी

गावस्कर ने कहा, ‘अगर भारत के शुरुआती बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन मैच में 40-45 ओवर तक खेलते हैं, तो पंत को नंबर 4 पर भेजा जा सकता है लेकिन अगर यह बल्लेबाज 30-35 ओवर तक ही खेल पाते हैं, तो ऐसे में श्रेयस अय्यर को नंबर 4 पर और पंत को नंबर 5 पर ही भेजना उचित होगा।’

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda