युवराज सिंह शॉट खेलते हुए

T10 लीग 2019 के सुपर लीग और प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल

टी10 लीग के तीचसरे सीजन का लीग स्टेज अब समाप्त हो चुका है। 19 नवंबर से सुपर लीग स्टेज की शुरुआत होनी है, जोकि 22 नवंबर तक चलेगा। 23 नवंबर को क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 के मुकाबले होंगे। इसके बाद 24 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

ग्रुप ए में डेक्कन ग्लेडिएटर्स 4 अंकों के साथ पहले, 3 अंकों के साथ बांग्ला टाइगर्स दूसरे, 3 ही अंकों के साथ दिल्ली बुल्स तीसरे और 2 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। ग्रुप बी में मराठा अरेबियंस 4 अंकों के साथ पहले, तीन अंकों के साथ क्लंदर्स दूसरे और टीम अबुधाबी तीसरे स्थान पर हैं। गत विजेता नॉर्दन वॉरियर्स 2 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर हैं।

Ad

यह भी पढ़ें: 3 कारण क्यों भारतीय टीम 2020 टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकती हैं

अब नजर डालते हैं सुपर लीग स्टेज के पूरे शेड्यूल पर:

19 नवंबर

Ad

डेक्कन ग्लेडिएटर्स vs क्लंदर्स (शाम 5 बजे से)

दिल्ली बुल्स vs नॉर्दन वॉरियर्स (शाम 7:15 बजे से)

Ad

बांग्ला टाइगर्स vs टीम अबुधाबी (रात 9:30 बजे से)

20 नवंबर

कर्नाटक टस्कर्स vs मराठा अरेबियंस (शाम 5 बजे से)

बांग्ला टाइगर्स vs नॉर्दन वॉरियर्स (शाम 7:15 बजे से)

Ad

डेक्कन ग्लेडिएटर्स vs टीम अबुधाबी (रात 9:30 बजे से)

21 नवंबर

दिल्ली बुल्स vs मराठा अरेबियंस (शाम 5 बजे से)

कर्नाटक टस्कर्स vs क्लंदर्स (शाम 7:15 बजे से)

डेक्कन ग्लेडिएटर्स vs नॉर्दन वॉरियर्स (रात 9:30 बजे से)

22 नवंबर

दिल्ली बुल्स vs क्लंदर्स (शाम 5 बजे से)

बांग्ला टाइगर्स vs मराठा अरेबियंस (शाम 7:15 बजे से)

कर्नाटक टस्कर्स vs टीम अबुधाबी (रात 9:30 बजे से)

23 नवंबर

पहला क्वालीफायर (शाम 5 बजे से)

एलिमिनेटर (शाम 7:15 बजे से)

दूसरा क्वालीफायर (रात 9:30 बजे से)

24 नवंबर

तीसरे स्थान के लिए प्लेऑफ का मुकाबला

फाइनल

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda