• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • टी-20 क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 खिलाड़ी
रोहित शर्मा

टी-20 क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 खिलाड़ी

टी-20 क्रिकेट हमेशा से बल्लेबाजों की आक्रामकता के लिए जाना जाता है। कम समय में धमाकेदार तरीके से बल्ले और गेंद के बीच के मुकाबले को दर्शक बहुत पसंद करते हैं। जहां आज कल की ज्यादातर फ्लैट पिच पर हर तरीके से बल्लेबाजों का ही बोलबाला रहता है तो वहीं दूसरी तरफ टी-20 क्रिकेट बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की पूरी तरह से छूट भी देता है।

Ad

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और दुनिया भर में खेली जाने वाली तमाम तरीकों की लीगों ने हमेशा दर्शकों को चौके और छक्कों से मनोरंजन देने का पूरा जिम्मा लिया है। ऐसे में अब बल्लेबाजों ने इतनी आक्रामकता अपना ली है कि पहली पारी में अब 200 रन बनना और दूसरी पारी में इस लक्ष्य को हांसिल करना भी कोई बड़ी बात नहीं होती।

Ad

टी-20 में बल्लेबाज़ बड़े शॉट खेलने से बिल्कुल नही हिचकिचाते और ऐसे में हर मैच में हमें छक्कों की बौछार देखने को मिलती है और आज हम आपको बताने वाले हैं की टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किन 3 खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।

Ad

#3 क्रिस गेल ( 105 )

Ad
क्रिस गेल
Ad

टी-20 में बल्लेबाजी के रिकॉर्ड्स की बात हो और उसमें क्रिस गेल का नाम ना हो ऐसा तो मुमकिन ही नहीं है। गेल की छक्के मारने की क्षमता अविश्वसनीय है, वह खड़े होकर गेंद को दर्शकों तक भेज देते हैं। गेल ने दुनिया भर में जाके अपनी इस क्षमता को दिखाया है और इसिलए पूरा विश्व उनके छक्के मारने की काबिलियत का दीवाना है।

Ad

गेल ने अपने पूरे करियर में गेंदबाजों को काफी परेशान किया है। यह कैरेबियाई बल्लेबाज वर्तमान में इस सूची में 58 मैचों में 105 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर है। गेल ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 32.54 की औसत और 142.84 की स्ट्राइक रेट के साथ दो शतक और तेरह अर्धशतक जड़े हैं।

Ad

#2 मार्टिन गप्टिल ( 113 )

Ad
मार्टिन गप्टिल

32 वर्षीय कीवी खिलाड़ी, जो कि टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शीर्ष स्कोरर हैं, ने भी 113 बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा है। इन्हें यहां तक पहुंचने के लिए 80 पारियां लगीं हैं। उनके खाते में 2436 रन 134.56 की स्ट्राइक रेट के साथ हैं, जिसमें 105 सर्वश्रेष्ठ हैं।

न्यूजीलैंड का ये सलामी बल्लेबाज टी-20 के सबसे बिस्फोटक खिलाड़ियों में से एक है। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के अलावा, वह क्षेत्ररक्षण में भी उतने ही अच्छे हैं। गप्टिल आमतौर पर गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने के लिए जाने जाते हैं।

Ad

गप्टिल गेंदबाज के सर के ऊपर से छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं। गप्टिल इस प्रारूप में न्यूजीलैंड के प्रमुख रन-स्कोरर और सिक्स-हिटर दोनों हैं। कुछ समय के लिए, गप्टिल और मैकुलम दुनिया के केवल दो बल्लेबाज थे जिन्होंने दो शतक बनाए और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2000 रन बनाए।

#1 रोहित शर्मा ( 120 )

रोहित शर्मा
Ad

रोहित शर्मा हमेशा से ही एक अच्छे टी-20 क्रिकेटर रहे हैं, लेकिन उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में आजमाने का ही कदम था जिसने रोहित के करियर को पूरी तरीके से बदल दिया। जब रोहित एक बार क्रीज़ पर टिक जाते हैं तो उन्हें बड़ा स्कोर बनाने से रोकना बहुत मुश्किल हो जाता है और यह बात इस आंकड़े से साबित होती है कि उन्होंने अब तक चार टी-20 शतक लगाए हैं।

रोहित ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 96 पारियों में 32.10 की औसत के साथ अब तक 2633 रन बनाए हैं और 120 छक्के लगाए हैं। उनके करियर में अभी भी कम से कम 4-5 साल शेष हैं, यह आश्चर्यजनक नहीं होगा यदि रोहित शर्मा कई और रिकॉर्ड अपने नाम करते हैं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda