भुवनेश्वर कुमार 

AUS V IND- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I में सबसे कम रन खर्च करने वाले 3 भारतीय गेंदबाज 

T20 क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज की यही कोशिश होती है कि वह अगर विकेट लेने में सफल ना हो तो कम से कम रन खर्च करे। वैसे तो सभी गेंदबाजों की कोशिश विकेट लेने की होती है लेकिन अगर दूसरे छोर से कोई गेंदबाज विकेट नहीं मिल ले पा रहा है लेकिन वह रन रोकने में सफल है तो इसका फायदा दूसरे गेंदबाजों को भी मिलता है। भारत (Indian Cricket Team) इस समय आस्ट्रेलिया के दौरे में है जहां उसे वनडे सीरीज और टेस्ट सीरीज के साथ-साथ T20 सीरीज भी खेलनी है। T20 सीरीज का आगाज 4 दिसंबर से वनडे सीरीज के बाद होगा।

Ad

यह भी पढ़े : AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज

Ad

भारतीय टीम के पास T20 प्रारूप के कुछ अच्छे तेज गेंदबाज हैं, जो इस सीजन आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन करके आए हैं। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारत के पास नवदीप सैनी, दीपक चाहर, नटराजन और मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं। वहीं स्पिन विभाग में युहवेंद्र चहल का साथ देने के लिए जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर मौजूद हैं। T20 प्रारूप में इन माहिर गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज आसानी से रन नहीं बना पाएंगे।

Ad

इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन तीन भारतीय गेंदबाजों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 में सबसे कम रन खर्च किए हैं:

Ad

नोट : इस सूची में वहीँ गेंदबाज शामिल हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कम से कम 5 T20 मैच खेले हैं।

Ad

#3 कुलदीप यादव (6.40)

Ad
कुलदीप यादव
Ad

एक समय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के जोड़ीदार के रूप में टीम में खेलने वाले कुलदीप यादव ने इस प्रारूप में भारत को कई मैच अपनी गेंदबाजी से जितवाए हैं। कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 T20 मैच खेले और इस दौरान 6.40 की इकॉनमी रेट से छह विकेट चटकाए हैं। कुलदीप यादव इस दौरे पर भारत की केवल टेस्ट टीम में शामिल हैं। पिछले कुछ समय से कुलदीप का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।

Ad

#2 भुवनेश्वर कुमार (6.21)

भुवनेश्वर कुमार

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार T20 प्रारूप में भारत के लिए हमेशा से रन रोकने वाले गेंदबाज रहे हैं । भुवनेश्वर ने शुरुआती ओवरों में तथा अंतिम के ओवरों में अपनी शानदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने दिए। इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 T20 मुकाबले खेले हैं जिसमें 6.21 के इकॉनमी रेट से रन देते हुए 8 विकेट चटकाए हैं। भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे और चोट के कारण को टीम से बाहर चल रहे हैं।

Ad

#1 हरभजन सिंह (5 .18)

हरभजन सिंह

भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह पिछले कई सालों से टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन एक समय था जब वह इस प्रारूप में टीम इंडिया के लिए मुख्य स्पिनर हुआ करते थे।इस दिग्गज गेंदबाज ने भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 T20 मुकाबले खेले हैं जिसमें 5.18 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं। हरभजन ने 5 मुकाबलों में मात्र दो विकेट लिए लेकिन उनकी कसी हुई गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके हैं।

Ad
Edited by
Prashant Kumar
 
See more
More from Sportskeeda