अन्य खेलों की तरह क्रिकेट में भी कप्तान मैदान पर सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी होता है। टीम चुनने से लेकर महत्वपूर्ण मौकों पर सटीक निर्णय लेने तक कप्तान के हाथ में काफी कुछ होता है। कप्तान को आगे बढ़कर अपनी टीम को लीड करना होता है और अन्य खिलाड़ियों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करने होते हैं।
हाल ही में समाप्त हुए क्रिकेट विश्व कप के दौरान केन विलियमसन ने बल्ले और अपने निर्णयों में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को काफी सफलता दिलाई थी। वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक 306 कप्तानों ने अपने देश का प्रतिनिधित्व एक से ज़्यादा मौकों पर किया है, लेकिन बेहद कम लोग ही अपनी छाप छोड़ सके हैं। एक नजर डालते हैं वनडे में कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों पर।
नोट: सभी आंकड़े सितंबर तक सही हैं।
यह भी पढ़ें: 4 बेहतरीन वनडे कप्तान जो कभी भी वर्ल्ड कप नहीं जीत सके
एलन बॉर्डर ने 178 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी। कंगारू कप्तान के रुप में बॉर्डर ने 168 पारियों में 32.17 की औसत के साथ 4439 रन बनाए थे। उस दौरान बॉर्डर ने 2 शतक और 27 अर्धशतक लगाए थे। कप्तान के तौर पर उनका सर्वश्रेष्ठ 127* का था जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिडनी में बनाया था और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने 1987 में ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्व कप भी जिताया था।
अपने छोटे कप्तानी कार्यकाल में भी डीविलियर्स सबसे प्रभावी अफ्रीकी कप्तानों में से एक थे। 103 वनडे मैचों में अफ्रीका की कप्तानी करने वाले डीविलियर्स ने 64 की शानदार औसत के साथ 4796 रन बनाए थे। इस दौरान डीविलियर्स के बल्ले से 13 शतक और 27 अर्धशतक भी निकले थे। 2015 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 66 गेंदों नाबाद 162 रनों की पारी कप्तान के तौर पर उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी थी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
{{comment_text}}
{{comment_text}}