दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में ऋषभ पंत

IND vs SA: बातचीत में हुई गड़बड़ी की वजह से एक साथ बल्लेबाजी के लिए तैयार हुए थे ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर- विराट कोहली

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी के दौरान एक बड़ी चूक देखने को मिली। दरअसल जब मैदान पर मौजूद सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन का विकेट गिरा, तो नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर दोनों ही बल्लेबाज एक साथ ड्रेसिंग रूम से बाहर आ गए थे। वहीं कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद इस मामले को लेकर सफाई पेश की है।

मैच के दौरान हुए इस मामले ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। दरअसल सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। वहीं बल्लेबाजी के दौरान जब शिखर धवन का विकेट गिरा, तो कंफ्यूजन के कारण ऐसी स्थिति बनी कि नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर एक साथ तैयार होने लगे और ड्रेसिंग रूम से बाहर आ गए थे।

Ad

वहीं कप्तान विराट कोहली ने इस मामले को लेकर मैच के बाद कहा, ‘बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने दोनों ही बल्लेबाजों से कुछ कहा होगा और मैदान पर बल्लेबाजी के लिए जाने को लेकर दोनों के बीच संवाद में समस्या रही होगी। यह काफी हास्यास्पद माहौल था, जब दोनों ही बल्लेबाज मैदान पर आना चाहते थे। अगर वह दोनों बल्लेबाज पिच पर पहुंच जाते तो यह और भी ज्यादा मजाकिया दृश्य हो जाता।’

यह भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी ने चुने वर्ल्ड क्रिकेट के चार सबसे शानदार बल्लेबाज, सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी शामिल

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेली गई तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच जहां बारिश के कारण धुल गया था, तो वहीं मोहाली में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने मेहमान टीम को करारी शिकस्त दी थी और सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली थी। वहीं रविवार को हुए तीसरे और अंतिम मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से हराते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda