• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi Cricket News - अभी 3 साल और तीनों फॉर्मेट खेलूंगा- विराट कोहली
विराट कोहली का वर्कलोड को लेकर बड़ा बयान

Hindi Cricket News - अभी 3 साल और तीनों फॉर्मेट खेलूंगा- विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो अभी कम से कम 3 साल और तीनों प्रारूपों में क्रिकेट खेलते रहेंगे। उसके बाद किसी एक फॉर्मेट से संन्यास लेने के बारे में सोच सकते हैं। अगले 3 साल में दो टी20 वर्ल्ड कप और एक 50 ओवरों का वर्ल्ड कप है। विराट कोहली तब तक तीनों प्रारूपों में खेलते रहेंगे, उसके बाद वो किसी एक फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं।

कोहली ने कहा कि अभी मैं यहां से 3 साल और खेलुंगा, उसके बाद इस पर कुछ बातचीत हो सकती है। विराट कोहली ने खिलाड़ियों की वर्कलोड को लेकर भी अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा कि लगभग 8 साल से मैं साल के 300 दिन खेल रहा हूं। उसके अलावा ट्रैवलिंग और प्रैक्टिस सेशन भी रहता हैं और कभी जोश और जज्बे में कोई कमी नहीं आई।

Ad

ये भी पढ़ें: नील वैगनर पहले टेस्ट मैच से बाहर, मैट हेनरी को किया गया शामिल

विराट कोहली ने ये भी कहा कि बीच-बीच में किसी सीरीज से ब्रेक लेना भी फायदेमंद रहता है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी नियमित अंतराल पर ब्रेक लेते रहते हैं। हालांकि शेड्यूल काफी बिजी होता है लेकिन जो खिलाड़ी तीनों प्रारूपों में खेलते हैं, उन्हें आराम दिया जाता है। कप्तान ने कहा कि कप्तानी करना और फिर प्रैक्टिस सेशन में भी उतना ही जोर लगाना, आसान नहीं होता है। इससे काफी फर्क पड़ता है।

आपको बता दें कि विराट कोहली लगातार तीनों प्रारूपों में खेलते हैं। इसके बावजूद मैदान पर उनका जज्बा देखने लायक होता है। वो हर मुकाबले में उतने ही जोश और उर्जा के साथ उतरते हैं। कप्तान होने की वजह से भी उनका वर्कलोड ज्यादा रहता है। शायद यही वजह है कि कोहली ने ये बयान दिया है।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda