चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनर के तौर पर मौका दिया है 

IND vs SA: वीवीएस लक्ष्मण ने रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग करने से पहले दी बड़ी सलाह 

भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबकी नजरे टेस्ट प्रारूप में पहली बार ओपनर के तौर पर चुने गए रोहित शर्मा पर होंगी। टेस्ट में रोहित मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में उतनी सफलता नहीं हासिल कर पाए इसलिए चयनकर्ताओं ने रोहित के सीमित ओवरों की क्रिकेट में ओपनर के तौर पर अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टेस्ट में भी पारी की शुरुआत करने का मौका दिया है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने रोहित शर्मा को खुद का स्वाभाविक खेल खेलने की सलाह दी है और कहा कि रोहित को अपनी तकनीक में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए।

भारतीय टीम के लिए काफी लम्बे समय तक मध्यक्रम बल्लेबाज की जिम्मेदारी संभालने वाले वीवीएस लक्ष्मण को भी 1996-98 में ओपनिंग के लिए कहा गया था और वो एक ओपनर के तौर सफल नहीं हुए थे।

Ad

यह भी पढ़े: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह

लक्ष्मण ने कहा, "रोहित का सबसे बड़ा फायदा उसका अनुभव है, जो मेरे पास नहीं था। चार टेस्ट मैच खेलने के बाद ही मुझे ओपनिंग की जिम्मेदारी दे दी गयी थी। रोहित पिछले 12 सालों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। इसलिए उसके पास परिपक्वता और अनुभव है और वह इस समय अच्छे फॉर्म में भी है।"

लक्ष्मण ने पारी की शुरुआत करते समय खुद की गलतियों को बताते हुए कहा कि ओपनर के तौर पर मैंने अपनी मानसिकता को बदलने की गलती की थी, जो मुझे नहीं करनी चाहिए थी। मेरे उसी खेल और मानसिकता ने मुझे टेस्ट में मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में सफल बनाया और मुझे नंबर 3 या नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने का विश्वास दिया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda