• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • Hindi cricket news: मोहम्मद आमिर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर वसीम अकरम की प्रतिक्रिया
मोहम्मद आमिर

Hindi cricket news: मोहम्मद आमिर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर वसीम अकरम की प्रतिक्रिया

शुक्रवार को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने 27 साल की उम्र में ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उनका यह फैसला काफी चौकानें वाला रहा। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने आमिर के इस फैसले पर हैरानी जताई है।

पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "मेरे लिए मोहम्मद आमिर का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना थोड़ा आश्चर्य की बात है क्योंकि आप 27-28 की उम्र में शिखर पर होते हैं और टेस्ट क्रिकेट में आपकी सर्वश्रेष्ठ परीक्षा होती है।"

Ad

अकरम का मानना है कि पाकिस्तान को अगली दो टेस्ट सीरीज के लिए आमिर की जरूरत पड़ने वाली है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में दो मैचों की टेस्ट सीरीज इस साल के अंत मे खेलनी है। इसके बाद पाकिस्तान इंग्लैंड में टेस्ट खेलेगा।

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान कमेंटेटर रमीज राजा भी उनके इस फैसले से नाराज दिखे। रमीज ने ट्वीट करके कहा, "उनका निर्णय स्पष्ट रूप से पाक क्रिकेट की जरूरतों के अनुरूप नहीं है।"

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

Ad

यह फैसला इसीलिए भी चौकानें वाला रहा क्योंकि आमिर का हालिया फॉर्म शानदार रहा है। उन्होंने इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले गए विश्व कप में पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक विकेट लिए थे। उन्होंने विश्व कप 2019 में खेले 8 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे । इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट महज 4.90 की थी।

बायें हाथ के तेज गेंदबाज आमिर ने 2009 में 17 साल की उम्र में श्रीलंका के ख़िलाफ़ अपना पहला टेस्ट खेला था। उन्होंने 36 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया और 37.40 की औसत से 119 विकेट लिए। टेस्ट क्रिकेट में संन्यास के बाद आमिर सीमित प्रारूप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda