• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • WI'A'vsIND'A', तीसरा अनाधिकारिक टेस्ट: शुभमन गिल के दोहरे शतक और हनुमा विहारी के शतक से भारत की स्थिति मजबूत  
शुभमन गिल

WI'A'vsIND'A', तीसरा अनाधिकारिक टेस्ट: शुभमन गिल के दोहरे शतक और हनुमा विहारी के शतक से भारत की स्थिति मजबूत  

त्रिनिदाद में खेले जा रहे तीसरे अनधिकारिक टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने 365/4 के स्कोर के साथ अपनी दूसरी पारी घोषित की और मेजबान वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 373 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। भारत की ओर से शुभमन गिल ने नाबाद दोहरा शतक लगाया जबकि कप्तान हनुमा विहारी ने भी नाबाद शतकीय पारी खेली।

कल के स्कोर 23/3 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को चौथा झटका शहबाज नदीम के रूप में 50 के स्कोर पर लगा। नाइटवॉचमैन की भूमिका निभाने आये नदीम 13 रन बनाकर अक़िम फ्रेजर द्वारा बोल्ड हो गए। अगले बल्लेबाज कप्तान हनुमा विहारी मोर्चा सँभालने आये। अपनी पहली पारी में अर्द्धशतक लगाने वाले विहारी ने कठिन परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी की।

Ad

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान हनुमा विहारी ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए 315 रनों की अविजित साझेदारी कर मैच को अपने पक्ष में किया। इस दौरान शुभमन गिल ने अपना दोहरा शतक और हनुमा विहारी ने अपना शतक पूरा किया। शुभमन गिल ने 204* रन और कप्तान विहारी ने 118* रन बनाये और भारत ने 365/4 के स्कोर प मजबूत स्थिति में पारी घोषित की। वेस्टइंडीज की ओर से चेमार होल्डर ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें :दूसरे दिन वेस्टइंडीज 194 रनों पर सिमटी, कृष्णप्पा गौतम ने हैट्रिक समेत लिए 6 विकेट

भारत की दूसरी पारी के आधार पर मिले 373 रनों के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज ने संभलकर शुरुआत की और स्टम्प तक बिना विकेट खोये 37 रन बनाए। अपनी पहली पारी में जुझारू अर्द्धशतक लगाने वाले जेरेमी सोलोजानो 20 रन और उनके जोड़ीदार मोंटसिन हॉज 15 रन बनाकर विकेट पर सुरक्षित हैं। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 336 रनों की दरकार है, जबकि उसके सभी दस विकेट सुरक्षित हैं।

Ad

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

इंडिया ए : 201 और 365/4 (शुभमन गिल 204* रन , हनुमा विहारी 118* रन)

Ad

वेस्टइंडीज ए:194 और 37/0 ( जेरेमी सोलोजानो 20* रन, मोंटसिन हॉज 15* रन )

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda