• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • WI'A'vsIND'A', भारत ए ने पांचवें अनाधिकारिक वनडे में वेस्टइंडीज ए को 8 विकेट से हराया, सीरीज 4-1 से जीती
भारत ए की टीम

WI'A'vsIND'A', भारत ए ने पांचवें अनाधिकारिक वनडे में वेस्टइंडीज ए को 8 विकेट से हराया, सीरीज 4-1 से जीती

वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय ए टीम ने अपने पांचवें और अंतिम मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया है। भारत की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने सर्वाधिक 99 रन बनाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ भारत ने यह सीरीज 4-1 से जीत ली है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को अच्छी शुरूआत मिली। सुनील एम्ब्रिस और क्जॉर्न ओटले ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े। पारी के 14वें ओवर में ओटले 21 रन बनाकर नवदीप सैनी का शिकार बने। ठीक उनके बाद उनके जोड़ीदार एम्ब्रिस 86 के स्कोर पर आउट हो गए। एम्ब्रिस ने 61 रन बनाए । इसके बाद वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ा गयी। मध्यक्रम में डेवोन थॉमस, रोस्टन चेस, जोनाथन कार्टर और रोवमन पॉवेल दहाई का अंक भी न छू सके। निचले क्रम में शेरफने रदरफोर्ड(65) और खैरी पियरे(35) ने उपयोगी पारी खेलकर टीम को 236 रनों तक पहुँचाया। भारत की ओर से दीपक चाहर, राहुल चाहर और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिए।

Ad

यह भी पढ़ें :WI A vs IND A, तीसरा अनाधिकृत वनडे: भारत ए ने वेस्टइंडीज ए को 148 रनों से हराया, सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त

जवाब में ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। भारतीय टीम को पहला झटका 12वें ओवर में, 110 के स्कोर में शुभमन गिल के रूप में लगा। गिल ने 40 गेंदो में 69 रनों की तेज पारी खेली। अगले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ ने दूसरे विकेट के लिए 112 रन जोड़कर मैच भारत के पक्ष में कर दिया। गायकवाड़ दुर्भाग्यशाली रहे और 99 रन बनाकर आउट हो गए। गायकवाड़ 222 के स्कोर पर कीमो पॉल द्वारा आउट हुए। बाकी का बचा हुआ काम कप्तान मनीष पांडे (7*) और श्रेयस अय्यर (61*) ने पूरा किया। भारत ने 33वें ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। वेस्टइंडीज की ओर से कीमो पॉल और रखीम कॉर्नवॉल ने 1-1 विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

Ad

वेस्टइंडीज ए- 236/10 ( शेरफने रदरफोर्ड 65, नवदीप सैनी 31/2 )

इंडिया ए- 237/2 (ऋतुराज गायकवाड़ 99, रहक़ीम कॉर्नवॉल 47/1)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda