• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • WI'A'vsIND'A', दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट: पहली पारी में भारतीय टीम सस्ते में सिमटी, वेस्टइंडीज को बढ़त 
दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट

WI'A'vsIND'A', दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट: पहली पारी में भारतीय टीम सस्ते में सिमटी, वेस्टइंडीज को बढ़त 

पोर्ट ऑफ़ स्पेन में वेस्टइंडीज ए और भारत ए के बीच खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के दूसरे दिन मेजबानों ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 12/4 का स्कोर बना दिया है। इसके साथ ही वेस्टइंडीज की कुल बढ़त 140 रनों की हो गयी है। इससे पहले वेस्टइंडीज की पहली पारी में 318 रनों के जवाब में भारत ए महज 190 रनों पर ही सिमट गयी थी।

पहले दिन के स्कोर 243/5 से आगे खेलने आई मेजबान टीम ने नियमित अंतराल में अपने विकेट खोये। निचले क्रम में रहकीम कोर्नवॉल के नाबाद 56 रनों की बदौलत टीम का स्कोर 300 के पार पंहुचा। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डाउरिच ने 36 और रेमैन रिफर ने 27 रनों का योगदान दिया।

Ad

पहली पारी के जवाब में भारतीय टीम की खराब शुरुआत रही और टीम ने अपने 5 विकेट 20 रनों तक गवां दिए। इस बीच मयंक अग्रवाल (4), अभिमन्यु ईश्वरन (0), हनुमा विहारी (0), अनमोलप्रीत सिंह (0) और श्रीकर भारत (7) के निजी स्कोर पर आउट हो गए। हालाँकि सलामी बल्लेबाज प्रियंक पांचाल ने एक छोर संभाले रखा और शिवम दुबे के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 124 रन जोड़े। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे पांचाल 144 के स्कोर पर 58 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शिवम दुबे ने कृष्णप्पा गौतम (18) के साथ मिलकर सातवें विकेट लिए 28 रन जोड़े। गौतम 172 के स्कोर पर सातवें विकेट के रूप में आउट हुए। पूरी भारतीय टीम 190 रनों पर ही सिमट गयी। शिवम दुबे ने सर्वाधिक 79 रन बनाये। वेस्टइंडीज की ओर से चेमर होल्डर ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए।

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी बेहद खराब रही। संदीप वारियर ने तीन विकेट और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लेकर टीम को संकट में डाल दिया। आउट होने वाले तीन बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 12/4 का स्कोर बना दिया है। इस समय सुनील एम्ब्रिस और जर्मेन ब्लैकवुड बिना खाता खोले क्रीज पर बने हुए हैं।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

Ad

वेस्टइंडीज ए: (243/5 और 12/4)

भारत ए : ( 190/10 )

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
Naveen Sharma
 
See more
More from Sportskeeda