• Sports News
  • Hindi Cricket News
  • WI vs ENG: इंग्लैंड ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, क्रिस गेल ने रचा इतिहास

WI vs ENG: इंग्लैंड ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, क्रिस गेल ने रचा इतिहास

इंग्लैंड ने बारबडोस में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में घरेलू टीम वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल की। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिस गेल के शानदार शतक की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 360 रन बनाए। इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को जो रूट और जेसन रॉय की शतकीय पारी की बदौलत 48.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। जेसन रॉय को (123 रन, 85 गेंद) मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और क्रिस गेल ने धीमे अंदाज में पारी की शुरूआत की। इस बीच 38 के स्कोर पर टीम ने जॉन कैंपबैल (30) का विकेट गंवा दिया। यहां से गेल और शाई होप ने मिलकर 131 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोेर 150 के पार लेकर गए। 169 के स्कोर पर होप 65 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि गेल ने फिर आक्रमकता दिखाई और तेजी से रन बनाने शुरू किए और जल्द ही अपने करियर का 24वां शतक भी पूरा किया। वेस्टइंडीज ने इस बीच शिमरोन हेटमायर (20) और निकोलस पूरन (0) के विकेट गंवा दिए। गेल ने फिर डैरेन ब्रावो (40) के साथ मिलकर तेजी से 64 रन बनाए। 319 के स्कोर पर गेल 135 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी के दौरान गेल ने 129 गेंदों का सामना किया, जिसमें सिर्फ 3 चौके और 12 छक्के शामिल थे। गेल के आउट होने के बाद अंत में एश्ले नर्स ने 8 गेंदों में 25 रन बनाते हुए टीम का स्कोर 360 तक पहुंचाया।

Ad

इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और आदिल रशीद ने तीन-तीन विकेट लिए, तो क्रिस वोक्स को 2 विकेट मिले। क्रिस गेल ने अपनी पारी के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए। गेल (488) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने शाहिद अफरीदी (476) को पीछे छोड़ा। इसके अलावा किसी टीम के खिलाफ 100 छक्के लगाने वाले गेल पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वेस्टइंडीज की टीम ने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के (23) लगाने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को जेसन रॉय और जॉनी बैर्स्टो (34) ने बेहतरीन शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। इसके बाद रॉय ने रूट के साथ मिलकर पारी को आगे लेकर गए और दोनों ने 104 रन जोड़ते हुए टीम का स्कोर 200 के पार लेकर गए। 205 के स्कोर पर रॉय 123 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने अपनी पारी के दौरान 85 गेंदों का सामना किया। रॉय के आउट होने के बाद रूट ने मॉर्गन के साथ मिलकर 116 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत के करीब लेकर गए। 321 के स्कोर पर मॉर्गन 51 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि रूट (102) ने 360 के स्कोर पर आउट होने से पहले टीम की जीत पक्की कर दी थी। बटलर ने आकर पहली गेंद पर चौका लगाते हुए औपचारिकता पूरी की और 6 विकेट से वनडे क्रिकेट का अपना सर्वश्रेष्ठ चेज पूरा किया।

इंग्लैंड की टीम ने दूसरी बार 350 से ऊपर का लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

Ad

संक्षिप्त स्कोर:

वेस्टइंडीज- 360-8 (क्रिस गेल 135 रन, बेन स्टोक्स 3/37)

Ad

इंग्लैंड- 364-8 (जेसन रॉय (123 रन, जो रूट 102 रन)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
मयंक मेहता
 
See more
More from Sportskeeda