भारतीय क्रिकेट टीम 

WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

भारतीय चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। टी-20 सीरीज 3 अगस्त से फ्लोरिडा और गुयाना में खेली जाएगी।

Ad

टी-20 टीम में श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे की वापसी हुई है, जबकि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले नवदीप सैनी तथा मुंबई इंडियंस के राहुल चहर को टीम में पहली बार शामिल किया गया है।

Ad

भारतीय टीम तीन टी-20 मैचों के लिए इस प्रकार है:

Ad

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर ,मनीष पांडे, ऋषभ पंत , क्रुणाल पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चहर, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चहर, नवदीप सैनी।

Ad

यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

Ad

आइए नजर डालते हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI पर:

Ad

# टॉप ऑर्डर: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली

Ad
रोहित शर्मा और शिखर धवन
Ad

रोहित शर्मा ने विश्व कप 2019 में बल्ले के साथ जबरदस्त प्रदर्शन किया था। सभी को उम्मीद थी कि इस सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया जाएगा और रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जाएगा। रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में माहिर हैं और आसानी से बड़े शॉट खेलने की काबिलियत रखते हैं।

शिखर धवन अंगूठे में चोट लगने के कारण विश्व कप में शुरुआती मैच खेलने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। हालांकि धवन वेस्टइंडीज सीरीज के पहले पूरी तरह से फिट हो गए हैं। चयनकर्ताओं ने उन्हें रोहित के साथ पारी शुरू करने के लिए एक बार फिर से टीम में शामिल कर लिया है।

विराट कोहली काफी समय बाद भारत के लिए टी-20 मैच खेलेंगे। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन्हें आराम दिया गया था । विराट कोहली पर रोहित शर्मा और शिखर की अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने की जिम्मेदारी होगी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

#2 मिडिल ऑर्डर: श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, रविंद्र जडेजा

ऋषभ पंत
Ad

श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम में जगह वापस पाने में कामयाब रहे। अब उन पर अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं के भरोसे को सही साबित करने का मौका होगा। श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर भारत के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत को भारतीय टीम में तीनों प्रारूपों में शामिल कर भविष्य के लिए संकेत दे दिए हैं और अब ऋषभ पंत भारत के लिए नियमित रूप से तीनों प्रारूप खेलेंगे। पंत पर अंतिम ओवरों में रन बनाने की जिम्मेदारी होगी।

क्रुणाल पांड्या पर भारतीय टीम के लिए उसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी जो वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए करते हैं। क्रुणाल बड़े-बड़े शॉट मारने के साथ-साथ विकेट लेने की भी काबिलियत रखते हैं। गेंदबाजी में भी वह किफायती रहते हुए विकेट चटका लेते हैं।

रविंद्र जडेजा के लिए पिछले कुछ समय से सब कुछ अच्छा हो रहा है, चयनकर्ताओं ने उन्हें टी-20 टीम में भी मौका दे दिया है। रविंद्र जडेजा पर चयनकर्ताओं के भरोसे को साबित करते हुए अच्छा प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी। जडेजा गेंदबाजी में मुख्य स्पिनर की भूमिका में होंगे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

# गेंदबाज: वाशिंगटन सुन्दर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी

खलील अहमद
Ad

वाशिंगटन सुंदर को टीएनपीएल तथा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन उसके बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया। चयनकर्ताओं ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है और उनसे बेहतर ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

भुवनेश्वर कुमार ने पिछले कुछ समय से जसप्रीत बुमराह के साथ शानदार गेंदबाजी की है। बुमराह इस सीरीज में नहीं होंगे इसलिए भुवनेश्वर पर नई गेंद के साथ अंतिम के ओवरों में रन रोकने की जिम्मेदारी होगी।

खलील अहमद विश्व कप की टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए थे ,मगर उन्होंने निराश ना होते हुए इंडिया ए के लिए वेस्टइंडीज ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आईपीएल में भी इस साल कमाल की गेंदबाजी की थी।

नवदीप सैनी ने आईपीएल में विराट कोहली को काफी प्रभावित किया था। सैनी विराट की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं। सैनी नियमित रूप से 145 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं । सैनी भारतीय टीम में अपनी जगह नियमित बनाना चाहेंगे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Ad
Edited by
सावन गुप्ता
 
See more
More from Sportskeeda